Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Gopalganj News: बिहार में हर दिन सैकड़ों लोग भू-माफियाओं की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस पास शिकायतों के अंबार हैं. अब बिहार की गोपालगंज पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन की खरीद-बिक्री कर…और पढ़ें

बिहार के इस जिले की पुलिस ने जारी की भू-माफियाओं की सूची, हेल्पलाइन नंबर जानिए

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने भू-माफियाओं की लिस्ट जारी कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने जारी की भू-माफियाओं की सूची, आम जनता को दी सतर्कता की सलाह.
  • गोपालगंज पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, एसप ने कार्रवाई का भरोसा दिया.
  • पुलिस ने जमीन खरीद-बिक्री को लेकर आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की.

गोपालगंज. फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले भू-माफियाओं की सूची गोपालगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी की गई है.यह सूची उन व्यक्तियों की है, जिनके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.सूची में कुल सात लोगों के नाम दिये गए हैं जो गलत दस्तावेजों के जरिये आम नागरिकों से फर्जीवाड़ा करते हैं.गोपालगंज पुलिस ने आम लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नबर भी जारी किया है जिस पर ऐसे भू-माफियाओं के बारे में लोगो से सूचना की अपील की गई है. गोपालगंज में भू-माफयाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है. जिन भू माफियाओं की लिस्ट जारी की गई है उनके नाम आगे पढ़िये.

गोपालगंज जिला पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में ऐसे सात भू-माफियाओं के नाम शामिल हैं जिन पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं. इस सूची में भोला पांडेय (सिवान), चंदेश्वरी तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, अभिषेक चौबे उर्फ गोलू, अभिलेख तिवारी और बब्लू श्रीवास्तव उर्फ आलोक कुमार सिन्हा शामिल हैं. गोपालगंज पुलिस की नजर में ये सभी असामाजिक तत्व की श्रेणी में आते हैं और इनके खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 2 (ख) के तहत कार्रवाई संभव है.

गोपालगंज एसपी की जिलावासियों से अपील
गोपलगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जिलावासियों से अपील की है कि वे किसी भी संपत्ति की खरीद-बिक्री से पहले संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके.इसके अलावा,यदि किसी को अन्य भू-माफियाओं की जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस अधीक्षक कार्यालय या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर सूचना दें.सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

भू-माफियाओं पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जिले में चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोग इसे जमीन माफियाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे लोगों की सूची संधारित की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी .बता दें कि इसके पहले पांच भू-माफियाओं की सूची को पुलिस ने जारी किया था.

homebihar

बिहार के इस जिले की पुलिस ने जारी की भू-माफियाओं की सूची, हेल्पलाइन नंबर जानिए

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *