चीन ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐलान किया है कि 2024 में चीन की एवरेज लाइफ एक्सपेक्टेंसी 79 वर्ष तक पहुंच गई है. नेशनल हेल्थ कमीशन के निदेशक लेई हैचाओ ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सेशन के दौरान बताया कि यह उपलब्धि चीन की प्राचीन समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, बेहतर जीवनशैली और हेल्थ स्ट्रेटेजीज के कारण संभव हो सकी है. 2019 से लेकर 2024 तक लाइफ एक्सपेक्टेंसी में 1.7 वर्षों की बढ़ोतरी देखी गई है.

चीनी हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि लेई हैचाओ ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) के तहत निर्धारित किए गए टार्गेट समय से पहले हासिल की जा सकी है. उन्होंने बताया कि अगर किसी देश की लाइफ एक्सपेक्टेंसी 75 वर्ष से अधिक होती है, तो मौजूदा इंटरनेशनल कान्टेक्स्ट में सालाना 0.1 से 0.2 वर्षों की बढ़ोतरी सामान्य मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका को दे दी एक और टेंशन, ट्रंप की अपील के बावजूद बढ़ाया रक्षा बजट

53 देशों में चीन चौथे स्थान पर पहुंचा

चीन की एवरेज लाइफ एक्सपेक्टेंसी अब 53 मध्य और उच्च आय वाले देशों में चौथे स्थान पर है. इनके अलावा, G20 देशों में, चीन दसवें स्थान पर है, और उच्च आय वाले 21 देशों से आगे है जहां लाइफ एक्सपेक्टेंसी बेहतर है. उन्होंने यह भी बताया कि चीन के 8 प्रांत-स्तरीय क्षेत्रों जैसे बीजिंग, तिआंझिन, शंघाई, शानडोंग, जिआंगसु, झेजियांग, गुआंगडोंग और हैनान में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 80 वर्ष से ज्यादा आंकी गई है.

हेल्थ इनिक्वालिटी में आई गिरावट

चीनी नेशनल हेल्थ कमिशन ने ऐलान किया है कि स्वास्थ्य असमानताएं यानी हेल्थ इनिक्वालिटी घट रही हैं, और क्षेत्रीय विकास रणनीतियों के तहत सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा रहे हैं. चीनी हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि संक्रामक रोग और गैर-संक्रामक पुरानी बीमारियों के दोहरे खतरे को ध्यान में रखते हुए NHC हेल्थ-फर्स्ट स्ट्रेटेजी को लागू करेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन से बड़ी राहत, कर्ज चुकाने के लिए एक साल की और मिली मोहलत

हेल्दी चाइना 2030 स्ट्रेटेजी क्या है?

“हेल्दी चाइना 2030” स्ट्रेटेजी का उद्देश्य जन्म के समय लाइफ एक्सपेक्टेंसी को 2015 के 76.3 वर्षों से 2030 तक 79 वर्षों तक बढ़ाना है, और 2035 तक इसे 80 वर्षों तक करने का टार्गेट है. इस दौरान वेट मैनेजमेंट और पिपुल्स के सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो स्वस्थ चीन के भविष्य के लिए एक अहम दिशानिर्देश भी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *