नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 5वीं बार फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। वनडे फॉर्मेट में खेलने जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार साल 2000 में फाइनल खेला था। इस फाइनल में भी टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई थी, जिसमें उसे हार मिली। ऐसे में 25 साल बाद एक बार फिर से दोनों टीमें उसी मोड़ पर खड़ी है।साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया तीसरे संस्करण में भी फाइनल में पहुंची थी। इस बार फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ था, लेकिन यह बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया यह फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में दोनों टीमों को दो दिन के इंतजार के बाद मजबूरन संयुक्त रूप से विजेता घोषित करना पड़ा था। इस तरह आधिकारिक रूप से कहा जाए तो टीम इंडिया पहली बार 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी थी।

रिजर्व डे में भी नहीं पाया था मैच

भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच 30 सितंबर को कोलंबो में शुरू हुआ था। मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की और बिना किसी स्कोर पर पहला विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद फिर क्या था, लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने महेला जयवर्धने की 77 रनों की पारी से जैसे-तैसे निर्धारित 50 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन शुरुआत उसकी भी अच्छी नहीं रही। दिनेश मोंगिया बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाल लिया था, लेकिन 8.4 ओवर के खेल के बाद कोलंबो के आसमान ने बरसना शुरू कर दिया। फिर क्या था। देखते ही देखते पूरा मैदान तालाब में बदल गया। 30 सितंबर को टीम इंडिया की पारी दोबारा शुरू नहीं की जा सकी। उसके अगले दिन भी लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण दो दिन के इंतजार के बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *