चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हर बार की तरह इस बार भी लाहौर में 5 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस नॉकआउट मैच में पूरी टीम चोक कर गई. गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक, इस अहम मुकाबले में हर कोई बुरी तरह फ्लॉप हुआ. इसका नतीजा ये हुआ कि टीम को 50 रनों से शिकस्त मिली. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में उसका ट्रॉफी उठाने का सपना भी चकनाचूर हो गया. इसके बावजूद वह आईसीसी का एक फाइनल खेलने वाली है. हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की.
ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का साइकल पूरा हो चुका है. इस साइकल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री मारी थी. उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी फाइनल में क्वालिफाई किया है. अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले के लिए लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में भिड़ेंगी. करीब 4 महीने बाद 11 से 15 जून के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम टेस्ट क्रिकेट की बादशाह बनेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने WTC 2023-25 के साइकल में 12 मुकाबले खेले थे, जिसमें 8 में जीत हासिल की थी. इस दौरान उसे सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा था. इस तरह 69.44 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में वह नंबर-1 पर रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 मैचों में 13 में जीत दर्ज की, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ रहे. इस तरह 67.54 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
ICC टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन
ICC टूर्नामेंट्स के अहम मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम अक्सर फ्लॉप होने के लिए जानी जाती है. पिछले ही साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही वह ICC के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम बन गई है. अब तक वह 11 में से 9 सेमीफाइनल हार चुकी है. अब देखना होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने उसका प्रदर्शन कैसा रहता है.