चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी. भारत की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, रोमांचक प्रदर्शन. टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया. आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है. आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
राहुल गांधी-खरगे ने भी दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत! कोहली के शतक के साथ टीम वर्क और संघर्ष का अद्भुत प्रदर्शन। भारतीय क्रिकेट के लिए हर दिल की जीत!
The Indian cricket team’s decisive victory over Pakistan in today’s ICC #ChampionsTrophy 2025 match is commendable. 🇮🇳
On the behalf of the nation, a word of appreciation for Virat Kohli and Kuldeep Yadav.
Congratulations to the team on their performance in this prestigious… pic.twitter.com/kZVI3Ztxu1
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 23, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में निर्णायक जीत सराहनीय है. देश की ओर से विराट कोहली और कुलदीप यादव को धन्यवाद. टीम को इस प्रतिष्ठित मुकाबले में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई. हमें गर्व कराने के लिए धन्यवाद. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
भारत की जीत पर क्या बोले जेपी नड्डा और सीएम योगी?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में इस अद्भुत जीत पर बधाई! विराट कोहली को उनके प्रभावशाली शतक के लिए बधाई, जिन्होंने अपने अनुभव और कौशल से टीम का नेतृत्व किया. यह मैच टीम वर्क का एक उत्कृष्ट उदाहरण था, जहां हर खिलाड़ी ने जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभाई. आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं, और आशा है कि टीम इस जीत की गति को आगे बढ़ाएगी.
Congratulations to the Indian Men’s Cricket Team on this remarkable victory against Pakistan in the #ICCChampionsTrophy 2025!
Kudos to Virat Kohli for his impressive century, leading the team with his experience and skill. This match was a perfect example of teamwork, with every… pic.twitter.com/NwO5CPTftA
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2025
उधर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, भारत वासियों एवं टीम इंडिया को ‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद