चोरी करना बच्चों का खेल....करण जौहर ने कार्तिक आर्यन पर लगाया चोरी का आरोप, तो एक्टर ने भी दिया जबरदस्त जवाब

करण जौहर ने लगाया कार्तिक आर्यन पर आरोप

2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के झगड़े खूब सुर्खियों में थे. बाद में करण और कार्तिक के बीच दोस्ती भी हो गई और अब हाल ही में राजस्थान के जयपुर में हुए IIFA 2025 में दोनों को होस्टिंग करते भी देखा गया. अवॉर्ड शो के दौरान करण और कार्तिक ने एक रैप सॉन्ग गाया जिसमें करण ने कार्तिक पर फ्रेंचाइजी चोरी करने का आरोप लगाया.

कार्तिक का करण से पुराना झगड़ा रहा है लेकिन अब दोनों साथ में फिल्म करने के लिए भी तैयार है. आईफा के दौरान करण ने जहां कार्तिक को चोर कहा तो कार्तिक ने भी करण की फ्लॉप फिल्मों के बारे में कहा.

ये भी पढ़ें

कार्तिक आर्यन और करण जौहर का धांसू रैप सॉन्ग

आईफा 2025 में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा कार्तिक का जलवा पूरे फंक्शन के दौरान देखने को मिला. कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप वो रैप सॉन्ग देख सकते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, ‘के वर्जेस के रैप वॉर’. इस रैप सॉन्ग को देखकर आप समझ जाएंगे कि आखिर करण जौहर ने कार्तिक आर्यन पर कैसा आरोप लगाया है.

इस रैप सॉन्ग में करण ने अपने मोनोलॉग में कहा, ‘आप नए स्टूडेंट हैं और मैं सदाबहार फैकल्टी, चलिए मैं आपको असली रॉयल्टी से मिलवाता हूं. खान और कपूर आज भी ओजी हैं, देखिए आजकल के हीरो अपनी फ्रेंचाइजी चुरा लेते हैं.’ इसपर कार्तिक आर्यन ने भी जवाब दिया, ‘फ्रेंचाइजी चलाना भी बच्चों का खेल नहीं. मेहनत से करता हूं होता इसलिए फेल नहीं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 भी नहीं चली थी भाई, अपनी मेहनत से मैंने भूल भुलैया 3 है चलाई.’ कार्तिक अपनी इस बात से फैंस का दिल जीत ले जाते हैं.

क्या करण जौहर करेंगे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म?

करण जौहर ने फिल्म दोस्ताना 2 अनाउंस की थी जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली थीं. लेकिन 2021 में करण ने कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया था और फिर उसके बाद इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया. फिलहाल अब करण जौहर, कार्तिक के साथ काम करने को तैयार हैं और इस रैप सॉन्ग के अंत में उन्होंने इसका हिंट भी दिया. अब देखना ये है कि कार्तिक, करण की किस फिल्म में नजर आएंगे.

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म

2024 में कार्तिक आर्यन की दो फिल्में आईं जिनके नाम ‘चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ हैं. ये दोनों फिल्में सफल रहीं लेकिन फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म का नाम ‘आशिकी 3’ है जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में की गई.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *