Terrorist Attack; जर्मनी में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. कार लोगों की भीड़ में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पूरे इलाके को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के मैनहाइम में एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसने से जहां एक व्यक्ति की जान चली गई है तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि ये घटना मैनहाइम के परेडप्लात्ज में हुई है. आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर एरिया में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जर्मन पुलिस के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है हर एगंल से मामले की जांच की जा रही है.
घटना को लेकर जर्मन पुलिस ने क्या कहा?
जर्मन पुलिस प्रवक्ता स्टेफन विल्हेम ने बताया कि मैनहाइम के परेडप्लात्ज में रात में 12 बजकर 15 मिनट पर ये घटना घटी है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इससे और ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकता’.
मैनहाइम पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक, घटना के बाद से मैनहाइम के सिटी सेंटर में पुलिस ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस के साथ ही एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर भेज दी गई है. इससे ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने इनकार किया.
रास्ता बदलकर जाने के निर्देश
घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सिटी सेंटर की तरफ जाने से बचने की अपील की है. पुलिस के नए बयान के मुताबिक, मैनहाइम सिटी में पुलिस बलों की तैनाती के कारण लोगों से अन्य मार्गों से जाने को कहा गया है ताकि उन्हें असुविधा न हो.
जर्मन न्यूज़ एजेंसी DPA की रिपोर्ट के मुताबिक, आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. मैनहाइम यूनिवर्सिटी अस्पताल ने बताया कि घायलों को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए सभी तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं. घायलों की संख्या को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड तैयार कर लिए गए हैं. बच्चों और बड़ों के लिए कुल 8 ट्रॉमा टीमें मौजूद हैं ताकि उन्हें इलाज में किसी तरह की असुविधा न हो. अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों के होने वाले ऑपरेशन को अभी टाल दिया गया है ताकि इन घायलों को इलाज में दिक्कत न हो.
ये भी पढ़े:
बेटी की खैरियत जानने पिता पहुंचा HC, सरकार बोली- शहजादी खान को पिछले महीने ही दुबई में दी जा चुकी है फांसी