झूठा निकला बिग बॉस की टीम का दावा! चाहत पांडे संग नाम जुड़ने वाले एक्टर का बड़ा खुलासा

चाहत पांडे और मानस शाह Image Credit source: सोशल मीडिया

सलमान खान के रियलिटी ‘बिग बॉस 18’ में चाहत पांडे से ज्यादा उनकी मां ने धूम मचाई थी. दरअसल जब चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के घर में जाकर ये दावा किया कि उनकी बेटी का कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है, तब चाहत के को-स्टार रहे अविनाश मिश्रा की तरफ से ये कहा गया था कि चाहत पांडे किसी गुजराती एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनके रिश्ते के बारे में कई लोग जानते हैं. हालांकि चाहत पांडे की मां फिर भी अपनी बात पर अड़ी रहीं. इतना ही नहीं उन्होंने ये ऐलान भी कर दिया कि जो भी चाहत के बॉयफ्रेंड होने की बात साबित करेगा, उसे वो 21 लाख रुपये देंगी. अब इस बात को लेकर एक्टर मानस शाह ने चौंका देने वाला खुलासा किया है.

दरअसल मानस शाह वो एक्टर हैं, जिनका नाम चाहत पांडे के साथ जोड़ा गया था. उनके बारे में ये अफवाह वायरल हुई थी कि मानस चाहत पांडे के वही गुजराती बॉयफ्रेंड हैं, जिसके बारे में अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में बात की थी. आखिरकार मानस ने खुद से सामने आकर ये खुलासा किया था कि वो चाहत पांडे के बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोस्ती के अलावा इन दोनों के बीच और कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन अब मानस शाह ने ‘टेली टॉक’ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि चाहत पांडे की मां के ऐलान के बाद उन्हें एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ने के लिए 21 लाख तक ऑफर हुए थे. लेकिन वो नहीं चाहते थे कि उनके दोस्त की कोई बदनामी हो और इसलिए उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया.

ये भी पढ़ें

एक अफवाह की वजह से फेमस हो गए मानस

मानस का कहना है कि वो इस इंडस्ट्री में 15 से 16 सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई सीरियल में काम किया. लेकिन अब तक किसी ने उनके काम को लेकर न ही उनकी सराहना की थी, न ही उनसे बात की थी. लेकिन चाहत के साथ नाम जोड़ने की वजह से उन्हें एक ही दिन में लगभग 50 हजार टैग्स मिल रहे थे. मानस का मानना है कि वो खुद के लिए इस तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहते. वो चाहते हैं कि उनके काम को लेकर बातें हो. चाहत पांडे ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मानस को जरूरत के समय आगे आकर उनका पक्ष रखने के लिए ‘शुक्रिया’ कहा था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *