Last Updated:
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में वेंकटरमन और अरुल के पोल्ट्री फार्म से पुलिस ने 10 देसी बम बरामद किए. दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर वेल्लोर जेल भेजा गया. मामले की जांच जारी है.

दोनों वहां दिन भर समय बिताते हैं और शाम में वापस घर आ जाते थे. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
- तिरुवन्नामलाई में पोल्ट्री फार्म से 10 देसी बम बरामद.
- वेंकटरमन और अरुल गिरफ्तार, वेल्लोर जेल भेजे गए.
- पुलिस जांच कर रही है कि बम खुद बनाए या खरीदे थे.
तिरुवन्नामलाई: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में दो भाई रहते थे. वो हर रोज झोला लेकर अपनी पोल्ट्री फार्म जाता था. दोनों वहां दिन भर समय बिताते हैं और शाम में वापस घर आ जाते थे. लेकिन एक दिन पुलिस को इनपर शक हुआ. पुलिस ने इनके पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा.
उसके बाद जो चीज वहां पुलिस को मिली उससे अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल पुलिस को पोल्ट्री फार्म पर देसी बम बरामद हुआ. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तिरुवन्नामलाई जिले के कुरुमापट्टी गांव के निवासी वेंकटरमन (41) और उसकेके भाई अरुल (35) अपनी कृषि भूमि पर मुर्गी पालन कर रहे थे.
पढ़ें- शादी करनी है, भाईजान हैं ना! ब्रिटेन के इस शहर को पाकिस्तानियों ने बना दिया 21वीं सदी का हरम
दोनों के बारे में पुलिस को खबर मिली. सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (VAO) मुरुगन ने मेलचेंगम पुलिस को मुर्गियों के बाड़ों के पास विस्फोटकों की मौजूदगी के बारे में सूचित किया. इसके बाद पुलिस भागते-भागते पोल्ट्री फार्म पहुंची.
शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम ने परिसर में छापा मारा. तलाशी के दौरान खेत में छिपे 10 देसी बम मिले. बम जब्त कर लिए गए और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, अदालत में पेश किया गया और वेल्लोर जेल भेज दिया गया. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि भाइयों ने विस्फोटक खुद बनाए थे या कहीं और से खरीदे थे. बमों को रखने के पीछे का मकसद भी जांच के दायरे में है.
March 08, 2025, 20:36 IST
झोला लेकर रोज-रोज एक जगह जाते थे 2 भाई, पुलिस ने पूछा क्या करते हो, बोला- साहब