अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की बीते दिन यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे पूरा विश्व हैरान रह गया. दरअसल, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने ज़ेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि यूएस ने आपको सैन्य हथियार मुहैया कराए, आपकी काफी मदद की, लेकिन आपने कभी अमेरिका के प्रति आभार नहीं जताया. इस घटना के बाद ज़ेलेंस्की ने एक पोस्ट किया और Thanku you की झड़ी लगा दी. उन्होंने X पर लिखा, Thank you अमेरिका, आपके समर्थन के लिए thank you, इस यात्रा के लिए thank you. अमेरिका के राष्ट्रपति को Thank you, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को thank you. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उन सभी वैश्विक नेताओं के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए Thank you लिखा जिन्होंने यूक्रेन के समर्थन में आवाज उठाई. बता दें कि शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में हुई इस तनावपूर्ण बैठक की शुरुआत तो ट्रंप के इस बयान से हुई थी कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में शांतिदूत के रूप में याद किया जाना चाहते हैं, लेकिन जल्द ही यह बैठक ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस में बदल गई.

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन पर लाखों लोगों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया. वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वह मौजूदा मतभेदों को मानने से इनकार कर रहे हैं और इन मुद्दों को मीडिया के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि तुम्हें शुक्रगुजार होना चाहिए, तुम्हारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने दोहराया कि तुम्हें अमेरिका का आभारी होना चाहिए. वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी सवाल किया कि क्या आपने पूरी बैठक में एक बार भी धन्यवाद कहा है?

इस तनातनी के बाद दुनियाभर के कई नेताओं ने ज़ेलेंस्की के समर्थन में आवाज उठाई, जबकि रूस ने इस कूटनीतिक दरार पर खुशी जताई.

ट्रंप और वेंस की नाराजगी झेलने के बाद ज़ेलेंस्की ने दुनियाभर के नेताओं को धन्यवाद संदेश भेजना शुरू कर दिया. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने लिखा कि आप अकेले नहीं हैं, वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा यूक्रेन और उसके लोगों के साथ खड़ा है और न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए प्रयास करता रहेगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी ‘यूक्रेन के प्रति ब्रिटेन के अटूट समर्थन’ की बात एक्स पर दोहराई. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *