
ऐसे लगाया रेलवे को चूना Image Credit source: Pixabay
भले ही आज के समय में हम लोगों ने कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली हो लेकिन आज भी हमें कहीं दूर सफर पर निकलना होता है तो हम लोग रेल का सहारा लेते हैं. ये किफायती के साथ-साथ आरामदायक भी होती है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो ट्रेन में सफर तो करते हैं, लेकिन टिकट नहीं खरीदना होता है. ऐसे में ये लोग बिना टिकट ही अपने सफर पर निकल जाते हैं, लेकिन इन दिनों जो किस्सा सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां बंदा बिना चवन्नी खर्च किए पूरे साल ट्रेन में सफर करता रहा और अपनी इस अनोखी तरकीब से शख्स ने तकरीबन ब 1.06 लाख रुपये बचा लिए. इस केस में हैरानी की बात तो ये है कि रेलवे इसके बारे में सबकुछ पता है लेकिन वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही है.
इस कहानी को जानने के बाद आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कोई इस तरीके का काम कैसे कर सकता है और रेलवे इस शख्स का क्यों कुछ बिगाड़ नहीं पा रही है. हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के रहने वाले एड वाइज के बारे में, जिन्होंने ट्रेन में मुफ्त सफर करने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि हर कोई हैरान रह गया.
कैसा उठाया इतना तगड़ा फायदा?
29 साल के एड पेशे से एक पर्सनल फाइनेस राइटर है. अपने इस प्लान के लिए उन्होंने ट्रेन टाइमिंग्स और देरी के पैटर्न का बारीकी से अध्ययन किया. जिससे उन्हें अंदाजा हो गया कि कैसे उन्हें रिफंड मिल सकता है. इसके लिए वो हर बार इस तरीके से ट्रेन की टिकट बुक करते थे कि अक्सर ट्रेन लेट हो जाती थी और उन्हें उनके पैसे रिफंड मिल जाते थे.
हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें इस तरीके का उपयोग कर उन्होंने 2023 में की गई सभी यात्राओं का पैसा वापस पा लिया और तीन साल के भीतर बिना पैसे खर्च किए यात्रा की और ₹1.06 लाख से अधिक की बचत करने में मदद की.
प्रेरणा बन गई ये कहानी
एड वाइज ने ब्रिटेन के एक नियम का फायदा उठाया, जिसके मुताबिक अगर ट्रेन 15 मिनट लेट होती है तो 25% रिफंड, 30 मिनट की देरी पर 50% रिफंड और एक घंटे से अधिक की देरी पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है.
वाइज ने बताया कि यह पूरी तरह सिस्टम को समझने और सही तरीके से प्लानिंग करने पर निर्भर करता है. उन्होंने अपने सफर को योजनाबद्ध तरीके से इस तरह सेट किया कि हर बार उन्हें पूरा पैसा वापस मिले और सालभर मुफ्त यात्रा कर सकें. एड वाइज की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है जो अपनी यात्रा लागत को कम करना चाहते हैं और ये भी समझा जा सकता है कि अगर हम लोग नियम को समझे तो अपने पैसों को बचा सकते हैं.