डबल इंजन सरकार की असफलता है, बुलडोजर चलाने से किसने रोका... नागपुर हिंसा को लेकर BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे

नागपुर हिंसा को लेकर उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद के बीच सोमवार की रात नागपुर में हिंसा देखने को मिली. दो गुटों में तनाव के बाद शहर में जाकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई. पत्थर भी चले और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. घटना में डीसीपी समेत कई पुलिसवाले घायल हो गए. शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इन सब के बीच अब शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे मीडिया के सामने आए और घटना पर सवाल खड़े हुए सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ-साथ उन्होंने नागपुर हिंसा को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हीं की (NDA) सरकार है, गृहमंत्री वहीं के हैं ऐसे में वो लोग क्या कर रहे हैं, ये किसकी जिम्मेदारी है? पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व सिखाने की कोशिश कर रही है. हमारे हिंदुत्व पर सवाल खड़ा कर रही है. हिम्मत है तो अपने झंडे से हरा रंग निकालकर दिखाए. औरंगजेब जिसका जन्म गुजरात में हुआ और महाराष्ट्र की धरती पर आकर महाराष्ट्र को जीतने का प्रयास किया. उसको हमारे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीतने नहीं दिया. उसकी कब्र महाराष्ट्र में बना दी.

‘गुजरात के लोग महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश कर रहे’

शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा कि गुजरात के लोग महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये यहां पर आम लोगों के साथ हिंदू मुस्लिम करते हैं और बांग्लादेश के साथ खुद क्रिकेट खेलते हैं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे देखते हैं . वो इंडिया-पाकिस्तान का मैच करवा रहे हैं और उनके बेटे यहां से जाकर दुबई में मैच देखते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार औरंगजेब की कब्र हटाने में असमर्थ है. वे कह रहे हैं कि केंद्र का संरक्षण है. मैं कहना चाहता हूं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास क्यों नहीं जाते हैं और उनसे कहिए कि गुजरात में जन्में औरंगजेब की कब्र को हटा दें. नागपुर आरएसएस का गढ़ है. ऐसी जगह पर हिंदू कैसे खतरे में हो सकता है. अगर यह पहले से सुनियोजित था तो आपका गृह मंत्रालय क्या सो रहा था.ये सरकार अपना फेलियर छिपा रही है.बीजेपी से मुझे पूछना है कि हमने आपका हिंदुत्व देखा अगर आपको हरे झंडे से इतनी परेशानी है तो अपने झंडे से हरा कलर हटा के दिखाए.

उद्धव बोले- नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी बुला लीजिएगा

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह इन लोगों की मिलीभगत है. मुख्यमंत्री हताश होकर कहते हैं कि हमें कब्र की सुरक्षा करनी पड़ रही है. अरे आप प्रधानमंत्री के पास क्यों नहीं जाते हैं. एक विधायक छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना प्रधानमंत्री से करता है. कोई भी किसी से भी तुलना करने लगता है. आप औरंगजेब की कब्र जरूर हटाइए, लेकिन किसानों की चिंताओं पर ध्यान दें. जब औरंगजेब की कब्र हटाइयेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू को भी बुला लीजिएगा.

जेड प्लस सुरक्षा फिर भी हिंसा

पूर्व सीएम ने कहा कि नागपुर में संघ का कार्यालय है. वहां पर जेड प्लस सुरक्षा है और आप कह रहे हैं कि हिंसा करने वाले लोग बाहर के हैं. यह सरकार कितनी बेकार है यह नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए नागपुर में घटना के पीछे कौन हैं? यह इस सरकार की असफलता को दिखाती है और सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *