तालिबान सुप्रीमो ने सत्ता पर पकड़ मजबूत की
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि खलीलुर्रहमान की हत्या के पीछे तालिबान के अंदर चल रहा सत्ता संघर्ष है। वहीं तालिबान का कहना है कि खलीलुर्रहमान की हत्या की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी और इसमें आईएसआई का हाथ है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सेना इस समय हैबतुल्ला अखुंदजादा से मिल गई है और हक्कानी को निपटाने की कोशिश हो रही है। अफगान मीडिया के मुताबिक हैबतुल्ला अखुंदजादा ने सिराजुद्दीन हक्कानी की जगह पर इब्राहिम सद्र को नया गृहमंत्री नियुक्त भी कर दिया है। सद्र इस समय अफगानिस्तान का उप गृहमंत्री है। तालिबान के सदस्यों ने शुक्रवार को जुमे की नवाज के दौरान खोश्त जिले के एक मस्जिद का वीडियो जारी किया है जिसमें सिराजुद्दीन हक्कानी नजर आ रहा है। इससे एक दिन पहले ही कंधार में एक अहम उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें सिराजुद्दीन हक्कानी शामिल नहीं हुआ था। इस बैठक में तालिबान का रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब और उप गृहमंत्री इब्राहिम सद्र शामिल हुआ था। पिछले करीब दो महीने में जब हक्कानी यूएई में रहा तब तालिबान चीफ ने कई नियुक्तियां करके अहम बदलाव किए थे। हैबतुल्ला ने अपने लोगों को अहम प्रांतों का गवर्नर बना दिया था। सद्र के बारे में कहा जाता है कि वह हैबतुल्ला का बेहद करीबी है और अपने रहस्यात्मक व्यवहार और प्रभाव के लिए जाना जाता है। वह बहुत ही कम सार्वजनिक रूप से सामने आता है और अखुंदजादा के इशारे पर ही काम करता है।