अमेरिका में आए भयंकर तूफान ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई  है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. इस तूफान के वजह से कई राज्यों में स्कूल नष्ट हो गए हैं, सेमी ट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए हैं और कई पेड़ उखड़ गए हैं. इससे हजारों को लोगों के प्रभावित हुए है. साथ ही शनिवार देर रात मौसम के और ज्यादा खराब होने की आशंका है.

कंसास हाईवे पेट्रोल के अनुसार, शुक्रवार को शेर्मन काउंटी में धूल भरी आंधी के कारण कई कारें आपस में टकरा गईं, जिसकी वजह से 8 आठ लोगों की मौत हो गई. जिसमें कम से कम 50 वाहन शामिल थे.

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टेक्सास के पैनहैंडल क्षेत्र में अमरिलो के पास धूल भरी आंधी के कारण हुई कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, क्योंकि बीती रात आए तूफान में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स के अनुसार, एक व्यक्ति का घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया, ये घर पहचान में नहीं आ रहा था. बस मलबे का ढेर था. फर्श पूरी तरह से पलट गया था और हम दीवारों पर चल रहे थे.

मलबे में मिले पांच शव

डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात को जब वह और अन्य लोग अपने घरों में फंसे लोगों को बचा रहे थे तो उन्हें मिसौरी के बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उनकी चाची के घर के बाहर मलबे में पांच शव मिले.

हेंडरसन ने बताया कि उन्होंने उसकी चाची को एक बेडरूम से बचाया, जहां सिर्फ़ एक ही व्यक्ति बचा था. उन्हें खिड़की से बाहर निकाला. उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को भी बाहर निकाला, जिसका हाथ और पैर टूटा हुआ था.

गवर्नर सारा हकबी सैंडर्स ने एक्स पर बताया कि हमारे पिछली रात आए तूफान से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने वाली टीमें बनाई है और पहली बार लोगों की सहायता के लिए बचावदल ग्राउंड पर मौजूद है.

जॉर्जिया के गवर्नर ने लगाई इमजेंसी

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केंप में इमजेंसी लगा दी है और आगे के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला शनिवार को खराब होने वाले मौसम की आशंका के चलते लिया गया है.

इस बीच शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के दौरान कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *