तेजस्वी 'बउआ' हैं, जो भी लिखकर दिया जाता है, वही पढ़ते हैं, सदन में बोले सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी. (फाइल फोटो)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बउआ (बच्चा) बताते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं. वित्त विभाग संभाल रहे सम्राट चौधरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर बहस के दौरान राज्य विधानसभा में यह टिप्पणी की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कहा, तेजस्वी को नहीं पता कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है. उनके पास ज्ञान की कमी है. वह बउआ (बच्चे) हैं. जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं.

उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार के बारे में क्या बात करेंगे. वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के हैं, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह उनकी बराबरी नहीं कर सकते. सीएम नीतीश उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया उसकी तुलना लालू प्रसाद के कुशासन से नहीं की जा सकती.

आरजेडी के कार्यकाल में केवल नाच-गाना

उन्होंने कहा कि मैं यह जरूर कहूंगा कि कोई राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता. आज मतदाता तय करते हैं कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा. नीतीश कुमार ने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की और आगे भी करते रहेंगे. बिहार में आरजेडी के कार्यकाल में केवल नाच-गाना होता था. विकास की कोई बात नहीं होती थी.

नीतीश कुमार ने दी नौकरियां

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग सिर्फ झूठ फैलाते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि वे कौन सा आंकड़ा या कौन सी किताब पढ़ रहे हैं. आरजेडी के दावे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के दौरान तेजस्वी यादव की वजह से नौकरियां दी गईं, सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा, उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सरकार में फैसले मुख्यमंत्री ही लेते हैं. नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं, आरेजडी ने नहीं.

राज्य के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार राज्य के हित के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राज्य सरकार इस साल के अंत तक राज्य के युवाओं को 50 लाख नौकरियां (12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख अन्य रोजगार) प्रदान करेगी. हमने अब तक 30 लाख रोजगार के अवसर और 9.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *