Last Updated:
Delhi Crime News: बुटीक में मौजूद लोगों को अपने जाल में फंसाकर एक महिला अपने दो साथियों के साथ करोड़ों रुपए की लूट की वादरात को अंजाम दे गई. वारदात दक्षिण दिल्ली के फतेहपुरी बेरी इलाके की है.

हाइलाइट्स
- दक्षिण दिल्ली के बुटीक में करोड़ों की लूट
- महिला ने गार्ड को फंसाकर लूट को अंजाम दिया
- पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
Delhi Crime News: दिल्ली के एक नामी बुटीक में बड़ी खबर है. इस बुटीक में एक खिलाड़न ने पहले लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाया और फिर अपने जानकारों की मदद से उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद, बुटीक में मौजूद एक-एक कीमती सामान को बटोरा और करोड़ों की कीमत का सामान लेकर मौके से फरार हो गई. खिलाड़न के फरार होने के बाद वारदात को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस के अनुसार, एक मार्च की रात करीब 2 बजे फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल के जरिए इस वारदात के बारे में पता चला. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल बुटीक के लिए रवाना हो गई. मौके पर पुलिस को फार्महाउस के सुरक्षा गार्ड मिले. उन्होंने पुलिस को बताया कि रात करीब 11:15 बजे एक महिला दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आई और उसने खुद को मालिक का रिश्तेदार बताया.
अदाओं में फंस गए सारे और फिर…
गार्ड का विश्वास जीतने के बाद महिला ने बाथरूम जाने का बहाना किया और बुटीक में प्रवेश कर गई. इसी बीच, अचानक दो नकाबपोश व्यक्तियों ने गार्ड को काबू कर लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद, आरोपियों ने लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. गार्ड ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और पीसीआर कॉल कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. बैंकेट हॉल के मालिक के अनुसार आरोपी करीब ₹2 करोड़ का सामान अपने साथ ले गए हैं.
CCTV-DVR भी ले गए अपने साथ
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अपनी पहचान छिपाने के इरादे से आरोपी CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए थे. बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को ट्रैक कर लिया. इस कार को मंगलपुरी इलाके में मिली. इसके बाद, कार के मालिक को ढूंढा गया. पूछताछ में कार मालिक ने बताया कि उसके एक दोस्त उससे उसकी कार लेकर गया था. इसके बाद, इस दोस्त तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो गई और एक-एक कर सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
बरामद हुआ करोड़ों का यह सामान
पुलिस ने इनके कब्जे से 32 ब्राइडल लहंगा, 105 दुपट्टे और साड़ियां, 4 पैंट, 27 सूट, 7 कुर्ते, 1 शेरवानी, 1 भगवान विष्णु की मूर्ति, 2 चांदी की देवता की मूर्तियां, 2 लकड़ी के शेर, 2 स्टील के शेर, 1 लॉक सेट, विभिन्न लक्जरी फैशन एक्सेसरीज, 4 ऐतिहासिक मूल्यवान पेंटिंग, 2 एलईडी स्क्रीन, 1 सीपीयू, 1 डीवीआर, 3 हैंडिकैम और कैश काउंटिंग मशीन भी बरामद की है.
March 04, 2025, 23:13 IST
दुल्हन.. चुन-चुन कर समेटा करोड़ों का सामान, नजर फिरते ही ‘खिलाड़न’ कर गई कांड