Last Updated:

IMD Weather Prediction: दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में मौसम ने चौंकाने वाले करवट बदला है. जहां उत्तर भारत के राज्यों में तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है वहीं, विन्ध्य के नीचे वाले भाग यानी कि प्रयद्वीपीय …और पढ़ें

दिल्ली में हवाओं का तांडव, फिर से पंजाब से बिहार तक जमकर बारिश! IMD अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम का हाल यहां जानें.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में तेज रफ्तार की हवाओं का कहर जारी रहेगा.
  • अगले 48 घंटों में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना है.
  • पहाड़ों पर बर्फबारी और पंजाब से बिहार तक बारिश की संभावना है.

IMD Weather Prediction: पूरे देश में देशभर हर दिन मौसम बदल रहा है. कहीं तापमान में गिरावट हो रही है तो कहीं पर लगातार बढ़ रही है. दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं ने में एक बार फिर तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट होने से लोगों को सुबह-शाम वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में भी बीते दिनों बारिश होने से तापमान गिर गया है.

दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज रफ्तार की हवाओं की तूफान ने कहर मचा रखा है. मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली एनसीआर में काफी तेज हवाएं चने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तेज है रफ्तार से चल रही हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई लेवल ला दिया है. दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो गई है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 मार्च से एक्टिव हो रहा विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के तापमान में फिर से गिरावट आएगी.

दिल्ली में आज भी हवाओं का कहर
मौसम विभाग ने बताया कि 9 मार्च से बन रहे पश्चिम विक्षोभ की वजह से मौसम फिर से प्रभावित होगा. 10 से 12 मार्च तक पहाड़ों पर यानी कि जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी संभावना है. उसके साथ बिहार में 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. सिक्किम में भी 7 8 मार्च को बिजली की चमक और आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आज भी 25 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

पहाड़ों पर गिरा पारा
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी की वजह से तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ी इलाकों से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों खासकर के पंजाब हरियाणा दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश बिहार में तापमान में गिरावट ला रही है. वहीं, दक्षिण भारत में आसमान से आज बरसनी चालू हो चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे से लेकर केरल कुन्नूर तक पारा चढ़ा हुआ है.

यहां पारा तमतमा रहा है
मौसम विभाग ने 8 मार्च तक कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में, आज तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 09 और 10 मार्च को गुजरात क्षेत्र में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. वहीं, 9 और 10 मार्च को कोंकण और गोवा में हिटवेव की संभावना जताया है.

homenation

दिल्ली में हवाओं का तांडव, फिर से पंजाब से बिहार तक जमकर बारिश! IMD अलर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *