दिल्ली का बजट देश की राजधानी के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट में चुनावों से पहले किए गए वादे को निभाते हुए पेंशन बढ़ा दी है। सीएम रेखा गुप्ता ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इन सभी योजनाओं के लिए सरकार ने 3,227 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याण के लिए कुल 10,047 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इनमें से समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और SC/ST/OBC विभाग के लिए 9,780 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दिल्ली में अब वृद्धावस्था पेंशन 60 से 69 साल के बुजुर्गों के लिए 2500 और 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए 3000 रुपये कर दी गई है। इसी तरह विधवा पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बुजुर्गों को अब कितनी मिलेगी पेंशन, कैसे करना होगा आवेदन

बीजेपी ने चुनावों से पहले दिल्ली में पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, अब दिल्ली के पहले ही बजट में इस वादे को निभाते हुए ऐलान किया गया है। अब 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी। पहले यह पेंशन 2000 रुपये थी। 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अब 2500 के बजाय 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। SC/ST और अल्पसंख्यकों बुजुर्गों को 500 रुपये अतिरिक्त पेंशन मिलेगी।

विधवा पेंशन में भी बढ़े 500 रुपये, जानें कैसे मिलेगी पेंशन

गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने को मजबूर विधवा या तलाकशुदा या पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए दिल्ली में विधवा पेंशन जारी है। अब विधवा पेंशन में 500 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अभी तक दिल्ली में विधवा पेंशन के रूप में 2500 रुपये मिलते थे, अब से 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। विधवा पेंशन के लिए कैसे आवेदन करना होगा? विधवा पेंशन के लिए क्या दस्तावेजों की जरूरत होगी? इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए लिंक में मिल जाएगी।

दिव्यांगजनों के लिए भी गुड न्यूज

दिव्यांगजनों को भी दिल्ली की सीएम ने गुड न्यूज दी है। दिल्ली में दिव्यांग पेंशन भी 500 रुपये बढ़ा दी गई है। अब उन्हें भी 2500 रुपये के बजाय 3000 रुपये मिलेंगे। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं। कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता होने के बाद ही पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन कैसे करना होगा? दिव्यांग पेंशन का पैसा कैसे मिलेगा? यह सब जानकारी आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मिल जाएगी।

कैसे मिलेगा पेंशन का बढ़ा हुआ पैसा

अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर पेंशन में बढ़ोतरी का जो ऐलान हुआ है, उसका पैसा कैसे मिलेगा? क्या इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा? तो बता दें कि आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।

आयुष्मान योजना का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों के लिए Good News! सरकार ने आवंटित किया बजट
पेंशन पहले से ही आपके आधार लिंक बैंक खाते में आती है। अब जैसे ही सरकार बढ़ी हुई पेंशन के बजट को मंजूरी दे देगी, तो बढ़ा हुआ पैसा अपने आप ही खाते में आने लगेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *