दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही नई परियोजना पर काम शुरू करने वाला है. आवास एवं शहरी राज्य मंत्रालय ने दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले को लिए बड़ी खुशखबरी दी है. मंत्रालय की तरफ से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को सोनीपत तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. समयपुर बादली से सोनीपत के बीच दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दी गई है. आवास एवं शहरी राज्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब इस परियोजना के तहत नाथुपुर के रास्ते सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने परियोजना के विस्तार के लिए रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. वहीं इस येलो मेट्रो लाइन के विस्तार पर केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान भी सामने आया है. तोखन साहू ने कहा कि परियोजना की मंजूरी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने समयपुर बादली से नरेला तक येलो लाइन के विस्तार को मंजूरी मिली है.

मेट्रो की येलो लाइन को होगा विस्तार

दिल्ली मेट्रो को सबसे व्यस्त और विश्वसनीय परिवहन सेवा के तौर पर माना जाता है. दिल्ली मेट्रो रेप कॉर्पोरेशन अपनी नई योजना के साथ हरियाणा के सोनीपत तक पहुंचेगी. परियोजना के निर्माण से दिल्ली से हरियाणा के बीच यात्रा आसान होगी. इसके साथ ही इस परियोजना के पूर्ण होने पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों को भी एकीकृत करने में मदद करेगी. सरकार की इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद, डीएमआरसी अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस रिपोर्ट में परियोजना के वित्तीय और तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया जाएगा. जिसके बाद आगे की योजना पर काम होगा.

समयपुर बदली से सोनीपत के लिए मिली मंजूरी

फिलहाल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन 47.2 किमी लंबी है और यह समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक फैली हुई है. जानकारी के मुताबिक इस लाइन पर अब तक 37 स्टेशन, 8 इंटरचेंज प्वाइंट्स है. जिससे एनसीआर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचना आसान है.

दिल्ली मेट्रो में अब एक नए कॉरिडोर पर काम कर रही है, जिसकी लंबाई करीब 26.5 किलोमीटर होगी. इस में करीब 21 स्टेशन शामिल होंगे. यह लाइन रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए रिठाला से नाथुपुर तक जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *