क्या दिशा सालियान का पूरा मामला?
दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी। 8 जून 2020 दिशा सालियान की मौत मुंबई के मलाड स्थित 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या माना और जांच शुरू की। तब किसी ने कोई आशंका व्यक्त नहीं की थी। 14 जून 2020 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने दिशा सालियान केस को फिर से सुर्खियों में ला दिया, दोनों मामलों को आपस में जोड़ने की अटकलें तेज हुईं। लंबे आरोप-प्रत्यारोप के बाद मार्च 2021 मुंबई पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट में दिशा की मौत को आत्महत्या बताया, कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिला, लेकिन पिछले साल जून 2024 बीजेपी नेता नितेश राणे ने दावा किया कि दिशा की हत्या हुई थी और सबूत गायब कर दिए गए। उन्होंने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए।
पिता ने हाईकोर्ट में लगाई है याचिका
दिशा सालियान के पिता ने मौत के मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक और पर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। दिल्ली में सत्ता के गलियारों में शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने नजर आ रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत कहा कहना है कि मैंने पुलिस जांच देखी है और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं। उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है। राउत ने कहा कि पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति को जानता है। यह गंदी राजनीति हमारे राज्य का नाम बदनाम कर रही है। ठाकरे परिवार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।