देश छोड़कर भागना पड़ेगा...शिंदे पर कटाक्ष को लेकर शिवसेना ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को दी चेतावनी

एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. कुणाल कामरा ने एक शो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. इसी बात पर शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) नरेश म्हस्के ने कहा कि शिवसैनिक अब कुणाल कामरा का महाराष्ट्र में घुमना बंद कर देंगे.

सांसद ने कहा कि कुनाल कामरा, शिवसैनिक तुमको छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चंद पैसों के लिये ऐसे भाड़े के स्टैंडअप कॉमेडियन आपके लिए काम कर रहे हैं. आपके पास अभी कोई कार्यकर्ता बचा ही नहीं. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा को शिवसैनिक करारा जबाब देंगे.

भारत से भागने के लिए मजबूर

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को धमकी दी कि आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कामरा को अब शिवसेना प्रमुख शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा.

संजय राउत की भी आलोचना

सांसद ने एक्स पर वीडियो प्रसारित करने के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत की भी आलोचना की. वहीं संजय निरुपम ने कुणाल कामरा की धुनाई का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘कल 11 बजे करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई.

आप कमजोर गृहमंत्री हो!

बता दें कि संजय राउत ने एक पोस्ट में कहा कि कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया है, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस, आप कमजोर गृहमंत्री हो!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *