1742536397 screenshot 2025 03 21

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी आखिरकार टूट गई। पिछले कई महीनों से धनश्री वर्मा से उनके अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। 20 मार्च को दोनों के तलाक की खबर सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक चहल ने तलाक के बदले धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए हैं। धनश्री इंस्टाग्राम

न्यूज़18 पंजाबी

युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने जून 2022 में अलग होने का फैसला किया है। अब मार्च 2025 में उनके पूरी तरह से अलग होने की खबर है। इससे पहले चहल के तलाक के लिए 60 करोड़ रुपए भत्ता लेने की खबर आई थी, लेकिन धनश्री ने इंस्टाग्राम पर इस बात को गलत बताया था। धनश्री इंस्टाग्राम

न्यूज़18 पंजाबी

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल 18 महीने तक शादीशुदा रिश्ते में थे। यह तलाक 4.75 करोड़ रुपये की एकमुश्त समझौता राशि का भुगतान करने के बाद हुआ। इसका मतलब यह है कि चहल को अपनी पूर्व पत्नी धनश्री को हर एक दिन के लिए 90 लाख रुपये देने होंगे। धनश्री इंस्टाग्राम

न्यूज़18 पंजाबी

20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे। दोनों के बीच चल रही तलाक की सुनवाई पर इसी दिन फैसला होना था। इस तलाक पर कोर्ट ने 4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता मंजूर किया। अदालत के फैसले के बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए। धनश्री इंस्टाग्राम

न्यूज़18 पंजाबी

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल के वकील नितिन गुप्ता ने कोर्ट से बाहर आकर सभी को कुछ चौंकाने वाली बातें बताईं। उन्होंने कहा कि चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी और जून 2022 से वे साथ नहीं रह रहे हैं। चहल और धनश्री ने फरवरी 2025 में तलाक के लिए संयुक्त याचिका दायर की थी। फैमिली कोर्ट के आदेश के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों की सहमति से तलाक को मंजूरी दे दी। धनश्री इंस्टाग्राम

न्यूज़18 पंजाबी

साल 2020 में कोविड-19 के दौर में युजवेंद्र चहल ने डांस सीखने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात डांस टीचर धनश्री वर्मा से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री से शादी की थी। अब दोनों महज 5 साल बाद अलग हो गए हैं। धनश्री इंस्टाग्राम



By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *