Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहर बनी हुई है. सुबह-सुबह लोगों की धुंध में ही नींद खुली. स्मॉग ने भी शहर को कब्जे में ले लिया है. सरकार के तमाम उपाय के बाद भी बुधवार को औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ. वहीं, शहर का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है और सर्दी कोसो दूर है. यहीं हाल है मैदानी इलाकों का. पहाड़ी इलाके भी बर्फबारी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 12 नवंबर के बाद ही पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों को सर्द बनाएंगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में हवा खराब तो मगर ठंडी का इंतजार बढ़ गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. उत्तर भारत के मैदानी भागों में तापमान में कमी आई है. बिहार और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान अभी 4 से 6 डिग्री अधिक बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम चार बजे दर्ज 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया. यह मंगलवार को दर्ज एक्यूआई 373, सोमवार को 381 और रविवार को दर्ज एक्यूआई 382 से कम है.

बारिश का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश हल्की से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते के मध्य तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना नहीं है. हलांकि, बुधवार को एक्यूआई मामूली सुधार के साथ 352 दर्ज की गई.

ऑनलाइन होगी पढ़ाई?
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब बना हुआ है. दिल्ली सरकार ग्रैप-4 लगाने की प्लानिंग कर रही है. कई स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है, तो कई स्कूलों को फिर से ऑनलाइन मोड में चलाने की तैयारी चल रही है. वहीं, एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के सभी क्लास 8 नवंबर तक बंद कर दिए गए. इन क्लास के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. स्कूलों को बंद करने का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने दिया है.

ठंड में क्यों हो रही देरी
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित मैदानी राज्यों में ठंडक आमतौर पर ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों जैसे पीर पंजाल, काराकोरम, हिंदुकुश, शिवालिक और धौलाधार की ताज़ा बर्फ की चादर से शुरू होती है, इस बार कमजोर रही है. इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ जो बर्फबारी का कारण होते हैं, इस बार काफी कमजोर और कम संख्या में आए हैं. प्रसिद्ध पर्वतीय स्थलों जैसे श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और लेह में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. मैदानों में ठंड तभी पहुंचती है जब इन पर्वत श्रृंखलाओं की ऊंचाई पर अच्छी बर्फ जमती है.

Tags: Air pollution, Delhi weather, Weather Udpate

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *