Last Updated:
Cyclonic Circulation IMD Alert: एक बार फिर से मौसम बिगड़ रहा है. दिल्ली सहित 7 राज्यों में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार इराक में बन रहे साइकिलोनिक सर्कुलेशन की वजह से पहाड़ों पर बर्फब…और पढ़ें

दिल्ली में फिर होगी बारिश? क्या कहता है आईएमडी, जानें
हाइलाइट्स
- इराक में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
- इसकी वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
- दिल्ली एनसीआर में भी होली से पहले बारिश की संभावना है.
Cyclonic Circulation IMD Alert: आज से 6 दिनों तक बारिश का आसार जताया जा रहा है. बारिश, खासकर उत्तर भारत के राज्यों जैसे कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान समझें तो आज से पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगर एक हफ्ते के मौसम के पैटर्न को देखें तो तापमान में भी काफी गिरवाट दर्ज हुईं है, जिसकी मैदानी भागों में तेज रफ्तार की हवाएं देखी गईं. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार पश्चिम बंगाल-ओडिशा तक मौसम सुहाना रहने वाला है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट में भी मौसम बारिश की वजह से बदल रहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि मिडिल ईस्ट देश इराक में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. यह भारत के मौसमी गतिविधि को प्रभावित करेगा. मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से पहाड़ों यानी कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में बारिश का दौर होली यानी कि 14 मार्च तक चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 14 मार्च तक पंजाब, 13 और 14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च, होली के दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. इन राज्यों में होने वाली बारिश का प्रभाव दिल्ली पर भी पड़ने की संभावना है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत का तापमान भी सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
यहां भी होगी बारिश
आईएमडी ने बताया कि सेंट्रल असम के ऊपर एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके प्रभाव से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज गरज और तड़प के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है. वहीं, दार्जिलिंग और सिलिगुड़ी में बारिश होने की संभावना है. इसका प्रभाव उत्तरी बिहार के जिलों पर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने हाल ही पूर्वी बिहार के जिलों जैसे कि किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में बारिश की संभावना जताई थी.
साउथ इंडिया के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने साउथ इंडिया में बढ़ते तापमान के साथ-साथ बारिश की संभावना दर्ज काराई है. मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च तक तामिलनाडु, केरल, कराईकल और माहे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में इन राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कारईकल, तामिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट हुई है.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 06:11 IST
बिगड़ रहा है मौसम, 6 दिन 7 राज्यों में जमकर बारिश, जानें दिल्ली में IMD अलर्ट