Last Updated:
Nagpur violence Latest News: नागपुर में औरंगजेब विवाद को लेकर हिंसा के छह दिन बाद कर्फ्यू हटा लिया गया है. स्कूल फिर से खुल गए हैं. हिंसा में एक मौत और कई घायल हुए थे. 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं.

नागपुर में अब पूरी तरह से शांति है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- नागपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू हटा, स्कूल फिर से खुले.
- हिंसा में एक मौत, कई घायल, 100 से ज्यादा गिरफ्तार.
- संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त जारी रहेगी.
Nagpur violence Latest News: नागपुर में औरंगजेब विवाद में फैली हिंसा के छह दिन बाद शहर से कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा लिया गया है. बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो, इसे देखते हुए आज से स्कूलों को भी पहले की तर्ज पर चालू कर दिया गया है. इन दंगों के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हुए. मामले में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीएम देवेंद्र फडणवीस पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि जो कोई भी इस हिंसा में शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को भी छोड़ा नहीं जाएगा. नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल ने बताया कि कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरानगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू को 23 मार्च की दोपहर 3 बजे से पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.
नागपुर में 17 मार्च की रात को हिंसा भड़क उठी थी, जब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र ‘चादर’ के जलाए जाने की अफवाह फैली थी. इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में संचारबंदी लागू की गई थी.
नागपुर में पूरी तरह से हटा कर्फ्यू
पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान हुए संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. कर्फ्यू के चरणबद्ध तरीके से हटने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी, जब नंदनवन और कपिलनगर से प्रतिबंध हटाए गए. इसके बाद 22 मार्च को पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा में संचारबंदी समाप्त की गई. अब सभी प्रभावित क्षेत्रों से संचारबंदी हटने के साथ ही स्थिति सामान्य हो गई है.
संवेदनशील इलाकों में गश्त करेगी पुलिस
आज से स्कूलों के दोबारा खुलने से अभिभावकों और छात्रों में राहत की भावना है. हालांकि, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त और स्थानीय बलों की तैनाती जारी रखने का फैसला किया है ताकि शांति बनी रहे. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. इस घटना के बाद नागपुर में सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है, और स्कूलों का खुलना इस दिशा में एक बड़ा कदम है.