Live now

Last Updated:

Nagpur Violence Live Updates: नागपुर हिंसा से पहले 200-300 लोगों की भीड़ ने औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन किया, अफवाह फैली कि मुस्लिम ग्रंथ जलाया गया है. पत्थरबाजी, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने…और पढ़ें

नागपुर हिंसा: 50 से ज्‍यादा लोगों पर CM फडणवीस का एक्‍शन, इंटरनेट सेवा बहाल

नागपुर में सोमवार को हिंसा हुई. (News18)

नागपुर हिंसा ने महाराष्‍ट्र ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी. बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है. ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई. कई घरों पर पथराव हुआ  और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए.

लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था. वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके. 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई. अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद के बाद भड़की हिंसा के बाद अब शांति, पुलिस ने बहाल की इंटरनेट सेवाएं

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा थम चुकी है. स्थिति पुलिस के काबू में है. ऐसे में महाराष्‍ट्र की सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने नागपुर में इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एक्‍शन में CM फडणवीस, अबतक 50 से ज्‍यादा अरेस्‍ट

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा के मामले में महाराष्‍ट्र सरकार ने तुरंत एक्‍शन लिया है. माहौल खराब करने वाले 50 से ज्‍यादा लोगों को अबतक अरेस्‍ट किया जा चुका है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्‍थरबाजी और वाहनों को आग लगाने वाले लोगों की पहचान की और उनपर एक्‍शन लिया. इलाके में फिलहाल शांति का माहौल है.

Nagpur Violence Live Updates: हथियार, स्‍टीकर और बोलतें… नागपुर में कैसे अचानक भड़क गई हिंसा? जानें

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर के हंसपुरी हिंसा के एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमले के बारे में बताते हुए कहा कि हथियारों, स्टिकर और बोतलों से लैस एक नकाबपोश समूह ने अराजकता फैलाई. एक टीम यहाँ आई, उनके चेहरे छिपे हुए थे. उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी की/ उन्होंने वाहनों को भी आग लगा दी.

Nagpur Violence Live Updates: नागपुर के हंसपुरी इलाके में औरगजेब विवाद के बीच सांमवार शाम हिंसा भड़क गई

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर के हंसपुरी इलाके में तनाव तब बढ़ गया जब अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया, जिससे महल इलाके में झड़प के साथ शुरू हुई अशांति और बढ़ गई. औरंगजेब की कब्र पर प्रदर्शन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यह हिंसा शुरू हुई.

homemaharashtra

नागपुर हिंसा: 50 से ज्‍यादा लोगों पर CM फडणवीस का एक्‍शन, इंटरनेट सेवा बहाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *