Last Updated:
पश्चिम बंगाल में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवती पति से नाराज होकर मायके रह रही थी. एक दिन से पति से बात करके घर से निकली, मगर वापस नहीं लौट पाई. जब युवती के पिता उसे खोजने निकले तो पूरे इलाके में ह…और पढ़ें

प्यार में सारी हदें की पार.
दक्षिण 24 परगना जिले में एक महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह घास के ढेर से बरामद किया गया. उस घटना में एक सनसनीखेज मोड़ तब आया, जब हत्या करने वाला आरोपी उस महिला का पति निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कथित तौर पर, गुलाम अली शेख नाम के आरोपी युवक ने पहले अपनी पत्नी को उसके पिता के घर से ले जाकर तालाब में डुबोकर मार डाला. इसके बाद उसने देर रात पेट्रोल खरीदा और भूसे के ढेर में आग लगाकर अपनी पत्नी की लाश जला दी.
बुधवार की सुबह फाल्टा के बुडा गांव में एक जलते हुए घास के ढेर से एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया. शव इतना जल चुका था कि उसकी पहचान करना संभव नहीं था. महिला के पिता और परिवार के सदस्यों ने उसके गले में पड़ी चांदी की चेन, उसके कपड़ों के अधजले हिस्सों और जूतों को देखकर युवती की पहचान की.
पिता के घर रहती थी महिला
डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) मितुन कुमार डे ने आज बताया कि मृतक महिला दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर इलाके में अपने पिता के घर में रहती थी. करीब पांच साल पहले उसकी शादी फाल्टा के बुडा गांव निवासी गुलाम अली शेख से हुई थी, लेकिन वैवाहिक कलह के कारण युवती पिछले डेढ़ साल से अपनी बेटी के साथ अपने पिता के घर रह रही थी.
फोन करता था पति
पुलिस ने बताया कि गुलाम अली शेख ने पिछले मंगलवार को कई बार फोन करके अपनी पत्नी से संपर्क किया था. इसके बाद वह अपनी पत्नी को कपड़े खरीदने के बहाने मिलने के लिए बुलाता था. मंगलवार की दोपहर को गुलाम अली शेख अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बखरहाट क्षेत्र से लेने आया था. खाने-पीने और खरीदारी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ बूड़ा गांव के सुनसान इलाके में पहुंचा. अपनी पत्नी को तालाब में डुबोकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को घास के ढेर में छिपा दिया. कथित तौर पर, युवक ने उसी रात अपनी पत्नी के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे.
ससुर की कर दी पिटाई
पेशे से दर्जी गुलाम अली अपने ससुराल के इलाके में काम करता था. मंगलवार की रात आरोपी ने बखरहाट इलाके में एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और घास के ढेर में आग लगा दी. उसका इरादा अपनी पत्नी के शव को जलाने का था. घास के ढेर में आग लगाने के बाद आरोपी रात में ही अपने काम वाले जगह पर लौट आया. उधर पूरी रात महलिा के पिता अपनी बेटी को ढूंढ रहे थे. अगले दिन अपने दामाद से इसके बारे में पूछा तो वह बदतमीजी पर उतारू हो गया. जिसके बाद लड़की के पिता और इलाके के निवासियों ने आरोपी गुलाम अली की पिटाई कर दी.
दमाद पर ससुर को हुआ शक फिर…
पिता को दामाद के व्यवहार पर संदेह हुआ. उसने तुरंत पुलिस पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके कुछ ही देर बाद खबर आई कि फोल्यास में एक युवती का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिवार ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी गुलाम अली को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गुलाम अली शेख ने बताया कि रिश्ते में तनाव के कारण गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी थी.
March 09, 2025, 12:46 IST
पत्नी से मिलने को तड़प उठा पति, प्यार में सारी हदें की पार, सच जान पुलिस हैरान