पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मीडियाकर्मियों को नंगाकर पीटने और पेशाब पिलाने का मामला अब यहां गर्मा गया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ी टिप्पणी की तो यहां पुलिस ने घटना में शामिल भाजपा नेता और नगर पंचायत चेयरमैन समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इधर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और मीडिया कर्मी भी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर सड़कों पर आ गया है। आज कलेक्ट्रेट परिसर में दिन भर धरना प्रदर्शन कर लोग नारेबाजी करते रहे।

उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते पूर्व हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे के क्षेत्रीय पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को नगर पंचायत के चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी ने गंगा प्रसाद, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आर.के. सोनी, आकाश अनुरागी समेत 8 लोगों के साथ किसी के घर में बंधक बना लिया था।

दोनों पत्रकारों को 3 घंटे तक नंगा करके पीटा गया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने पत्रकारों को तालिबानी सजा देते हुए पत्रकारों को पेशाब तक पिलाई थी। इस घटना को सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हुए तो मीडिया कर्मियों में आक्रोश गहरा गया। पीड़ित पत्रकारों की तहरीर पर जरिया थाने में चेयरमैन समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।

कार्रवाई न होने पर पीडि़त पत्रकारों ने डीजीपी और मानवाधिकार आयोग के अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से न्याय की गुहार लगाई थी। मामला शासन स्तर तक पहुंचने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल आरके सोनी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चेयरमैन समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है।

ब्राह्मण समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए धरना दिया है। बता दें कि ब्राह्मण पत्रकारों को नंगा कर पीटने की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया में सरकार पर बड़ी टिप्पणी की है। विपक्ष के कानून व्यवस्था पर सवाल करने पर यहां अब पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सड़कों पर उतरा
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने ब्राह्मण पत्रकारों को नंगा कर पीटने और पेशाब पिलाने की घटना की तीखी निंदा करते हुए आज सड़कों पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर प्रशासन को ज्ञापन देकर घटना को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। महासभा के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मीडिया कर्मियों ने भी कलेक्ट्रेट में दिया धरनापत्रकार महासंघ के तत्वाधान में मीडिया कर्मियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों मीडिया कर्मी कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में धरने पर बैठ गए। आज देर शाम डीएम घनश्याम मीना धरने पर बैठे पत्रकार और मीडिया कर्मियों से मिले। मीडियाकर्मियों के ज्ञापन पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। धरने में जितेन्द्र पांडेय, शशिकांत, असद खान, श्रीप्रकाश शुक्ला, उमाशंकर, सैय्यद उस्मान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *