पलट गई औरैया में दूल्हे के कत्ल की कहानी, दुल्हन बोली थी- जबरन शादी करवाई.... अब परिवार ने किया ये दावा

प्रगति के दावों पर परिवार का खुलासा.

मेरठ के सौरभ सिंह हत्याकांड के बाद अब औरैया का दिलीप कुमार मर्डर केस चर्चा में है. यह केस काफी हद तक सौरभ सिंह हत्याकांड से मिलता जुलता है. लेकिन इस केस में दुल्हन ने शादी के महज 14 दिन बाद दूल्हे को सुपारी किलर्स से मरवा डाला. दुल्हन ने पुलिस के सामने कहा था कि वो इस शादी से नाखुश थी. लेकिन दुल्हन के परिवार ने नया खुलासा किया है, जिससे सभी को होश फाख्ता हो गए.

दुल्हन के परिवार का दावा है- प्रगति ने खुद दिलीप संग रिश्ते को हां की थी. ये शादी जबरदस्ती नहीं करवाई गई थी. प्रगति की अगर मर्जी न होती तो हम क्यों ये शादी करवाते? उसकी मर्जी से ही 5 मार्च को दिलीप संग शादी करवाई गई थी.

प्रगति ने ये भी दावा किया था कि उसके घर वालों को जब प्रेमी बबलू के बारे में पता चला था, तब उन्होंने दीदी के देवर यानि दिलीप से जबरन शादी करवा दी. लेकिन इस पर प्रगति के परिवार ने कहा कि हमें उसके किसी अफेयर का पता नहीं था. वो झूठ कह रही है.

ये भी पढ़ें

इस मामले में प्रगति, उसका प्रेमी बबलू और सुपारी किलर गिरफ्तार हुए हैं. सियापुर की रहने वाली प्रगति इस समय सलाखों के पीछे है. उधर उसके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रगति के मायके में पड़ोस में अनुराग उर्फ बबलू का घर भी है. यही उसका प्रेमी भी बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने दिलीप हत्याकांड में प्रगति के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रगति और उसके प्रेमी बबलू यादव ने प्लान बनाया. फिर प्रगति के पति दिलीप की हत्या की सुपारी शातिर अपराधी रामजी नागर को दी. सौदा 2 लाख रुपए में तय हुआ. एडवांस के 1 लाख रुपये रामजी को दे दिए गए थे. बाकी पैसे कत्ल के बाद दिए जाने थे.

दुल्हन के भाई ने क्या कहा?

प्रगति यादव के भाई आलोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया- प्रगति की शादी प्रगति की मर्जी से दिलीप के साथ 5 मार्च 2025 को हुई थी. प्रगति के प्रेम प्रसंग के बारे में परिवारजनों को कोई जानकारी नहीं थी. घटनाक्रम के बाद अब परिवारजन प्रगति और उसके प्रेमी को सख्त से सख्त सजा देने की कानून से मांग कर रहे हैं.

आरोपी बबलू की बहन क्या बोली?

वहीं, इस प्रकरण में ग्रामीणों का कहना है कि घटना जघन्य है और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. उधर, आरोपी प्रेमी बबलू यादव की बहन ने बताया- मेरे भाई के प्रेम प्रसंग की जानकारी हमें नहीं थी. अगर उसने किसी की हत्या करवाई है तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *