
नेटफ्लिक्स पर देशी शोज़ की एंट्री
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ और ‘सीआईडी’ के बाद अब सोनी टीवी का शो ‘क्राइम पेट्रोल’ भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. हालांकि कपिल के शो में और सीआईडी – क्राइम पेट्रोल जैसे शो में एक बड़ा फर्क है. एक तरफ कपिल का शो पूरी तरह से नेटफ्लिक्स इंडिया पर शिफ्ट हो गया है, वही सीआईडी और क्राइम पेट्रोल सोनी टीवी के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी नजर आने वाले हैं. लेकिन सवाल ये है कि इंटरनेशनल कंटेंट को अपनी यूएसपी बनाकर इंडियन मार्केट में पेश करने वाला नेटफ्लिक्स जैसा ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म आखिर देसी इंडियन टीवी शो की तरफ आकर्षित क्यों हो रहा है?
कल्ट ऑडियंस
कपिल शर्मा हो सीआईडी हो या फिर क्राइम पेट्रोल, इन शोज की एक कल्ट ऑडियंस है, जो फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया के पास नहीं है. सोनी टीवी के इन शो के ऑफ एयर होने के बाद भी सोशल मीडिया पर इन शो से जुड़ा कंटेंट खूब वायरल होता है. आज भी लोग टीवी पर इन शोज के पुराने एपिसोड को बिंज वॉच करना पसंद करते हैं और यही कल्ट ऑडियंस अपनी तरफ आकर्षित हो, इसलिए नेटफ्लिक्स सीआईडी और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज को अपने प्लेटफॉर्म पर री-लॉन्च कर रहा है.
ये भी पढ़ें
टियर 2 और टियर 3 को अपनी तरफ करना
नेटफ्लिक्स को फिलहाल इंडिया में सबसे महंगा ओटीटी प्लेटफॉर्म माना जाता है. आज भी कई ऑफर्स के बावजूद लोग इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स देखने वाली ज्यादातर ऑडियंस अब भी टियर 1 और टियर 2 तक, मतलब सिर्फ शहरों तक ही सीमित है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के बावजूद हमारे देश का एक बड़ा हिस्सा टीवी देखना पसंद करता है. इस टियर 3 और टियर 4 शहरों की ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नेटफ्लिक्स बने बनाए टीवी शो अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहा है.
जियो और ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म से होगा मुकाबला
दरअसल स्टार प्लस, कलर्स टीवी, ज़ी टीवी और सोनी टीवी देखने वाली ऑडियंस अपने सीरियल के पसंदीदा एपिसोड मिस न हो इसलिए आसानी से जियो हॉटस्टार, ज़ी5 और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदती है. लेकिन नेटफ्लिक्स के पास कोई जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट कंटेंट) कंटेंट नहीं है, जिसके लिए टीवी की ऑडियंस अपने मोबाइल फोन पर नेटफ्लिक्स का ऐप डाउनलोड करे. लेकिन सोनी के टीवी शो नेटफ्लिक्स पर आने की वजह से नेटफ्लिक्स को नई ऑडियंस के साथ कनेक्ट होने का मौका मिल सकता है.
नए शो से फायदेमंद है बना-बनाया शो
जब कोई नया शो बनता है, तब उसके प्रोडक्शन से लेकर पब्लिसिटी तक पूरी जिम्मेदारी ओटीटी प्लेटफॉर्म की होती है. इतना सब कुछ होने के बावजूद वो शो चलेगा या नहीं, ऑडियंस उससे कनेक्ट कर पाएगी या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन सालों से चले आने वाले शो से उसकी लॉयल ऑडियंस तुरंत कनेक्ट हो पाती है और इस वजह से अब नेटफ्लिक्स टीवी शोज को अपने प्लेटफॉर्म पर खास जगह दे रहा है.