पाकिस्तान के हारिस राउफ ने लपका हैरतअंगेज कैच, मैदान में हर कोई रह गया दंग, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन, Video

हारिस राउफ ने लपका हैरतअंगेज कैच. (फोटो- Matt King – CA/Cricket Australia via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमें ऑकलैंड के ईडन पार्क में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की ओर से करिश्माई फील्डिंग देखने को मिली. उन्होंने फिन एलन का विकेट हासिल करने के लिए एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान अपनी खराब फिल्डिंग के लिए जानी जाती है, लेकिन फैंस हारिस राउफ के इस कैच का तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं.

हारिस राउफ ने लपका हैरतअंगेज कैच

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी मुकाबले के पहले ही ओवर में पाकिस्तान को सफलता दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन इस विकेट में हारिस राउफ का योगदान काफी ज्यादा रहा. दरअसल, पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लेग साइड में स्विंग करती हुई फुल डिलीवरी की थी. फिन एलन ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की और गेंद को फ्लिक कर दिया.

लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में चली गई, जहां हारिस राउफ फिल्डिंग कर रहे थे. शुरुआत में तो ऐसा लगा की ये गेंद हारिस राउफ के पास से निकल जाएगी, क्यों गेंद काफी तेजी से जा रही थी. तभी हारिस राउफ ने हवा में अपने दाहिने तरफ गोता लगाते हुए एक हाथ से गेंद को हवा में ही पकड़ लिया. हारिस राउफ ने अपने इस कैच से हर किसी को हैरान कर दिया. इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा मैच

बता दें, पाकिस्तान की टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा. उसे इससे पहले खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से गंवाया था. वहीं, दूसरे मैच में उसे 5 विकेट से हार मिली थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *