पिछली AAP सरकार के कार्यकाल पर श्वेतपत्र जारी करेंगे- CM रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी.

दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने ऐलान किया है कि पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल पर श्वेतपत्र जारी किया जाएगा. इससे पहले आज सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट का आगाज हुआ, लेकिन पहले ही AAP के विधायक नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम नहीं लेने के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के फैसले के विरोध में सदन से बाहर चले गए.

इससे पहले दिल्ली विधानसभा का 5 दिवसीय बजट सत्र आज खीर समारोह के साथ शुरू हुआ. इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कहा कि यह मिठास प्रगति की प्रतीक है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. रेखा के पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. ‘खीर’ समारोह में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र का ऐतिहासिक महत्व है.

आर्थिक सर्वे क्यों नहीं पेश हुआ

हालांकि दिल्ली में बजट पेश होने से पहले सोमवार को बीजेपी सरकार आर्थिक सर्वे पेश करने वाली थी, लेकिन इसे सदन पटल पर नहीं रखा गया. इस बीजेपी के चीफ व्हिप अभय वर्मा ने सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया कि कल (मंगलवार) बजट पेश होना है ऐसे में आज आर्थिक सर्वे टेबल पर क्यों नहीं रखी जा रही है?

इस पर सदन में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आर्थिक सर्वे आना चाहिए था, लेकिन हम अभी सभी विभागों का सर्वे करा रहे हैं. ऐसे में सभी विभागों की ऑडिट रिपोर्ट आ रही है. इन रिपोर्ट के बिना आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं हो सकती है. पूरी रिपोर्ट आने पर ही आर्थिक सर्वे जारी किया जाएगा. साथ ही पिछली AAP सरकार के काम काज पर व्हाइट पेपर भी जारी किया जाएगा.

बजट सत्र के पहले ही दिन हंगामा

बजट सत्र के पहले दिन AAP के विधायक नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान पार्टी से जुड़े एक विधायक का नाम नहीं लेने के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के फैसले के विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गए. नियम 280 के तहत विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की इजाजत होती है.

हालांकि, जब विधानसभा स्पीकर गुप्ता ने AAP के विधायक को दरकिनार कर दिया जिससे नाराज सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की अगुवाई में पार्टी के विधायकों ने विरोध में सदन से बाहर चले गए. AAP विधायकों के सदन से बाहर चले जाने को स्पीकर ने रणनीतिक व्यवधान करार दिया और उन्होंने विपक्षी सदस्यों को आगाह किया कि वे कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें. उन्होंने यह भी कहा, “CAG रिपोर्ट आने वाली है. ऐसे में मुझे लगता है कि विपक्ष को यह पसंद नहीं है.”

बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश करने वाली है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *