India’s Got Latent: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब राखी सावंत को तलब किया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान देने के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल ने आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को भी बयान देने के लिए बुलाया है। इसके साथ ही समय रैना को भी दो समन भेजे गए हैं। लेकिन, वह अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है। रैना उस समय देश से बाहर थे और उन्होंने 17 मार्च तक का समय मांगा है, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय देने से इनकार कर दिया है।
पूरे मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के आईजी यशस्वी यादव ने कहा, ‘महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को तलब किया है।’ उन्हें 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा है, जिसे महाराष्ट्र साइबर सेल ने देने से इनकार कर दिया है।
राखी सावंत को क्यों भेजा गया समन?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इंडियाज गॉट टैलेंट के एक एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आईं। इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि महाराष्ट्र साइबर सेल इंडियाज गॉट टैलेंट के सभी एपिसोड की जांच कर रही है और शो में शामिल सभी मेहमानों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। राखी सावंत को भी इसी कारण से बुलाया गया है। इस शो के एपिसोड में भारती सिंह भी अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शामिल हुई थीं, इसलिए पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
पूरा विवाद क्या है?
उस समय रैना यूट्यूब पर एक शो चला रहे थे, जिसका नाम था ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’। इस शो में एडल्ट कॉमेडी दिखाई गई थी जिसमें कई बड़े टीवी और बॉलीवुड सितारे भी मेहमान के तौर पर नजर आए थे। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा मेहमान के तौर पर नजर आए थे। इस शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछा। इसके अलावा दो करोड़ रुपये के बदले अश्लील हरकत करने की भी मांग की। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की आलोचना शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं। समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया पर तीखी टिप्पणी की।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफ़ी
इंडियाज गॉट टैलेंट को लेकर जब विवाद बढ़ा तो रणवीर इलाहाबादिया ने तुरंत माफी मांगी और माना कि उन्होंने जो कहा वह न केवल गलत था बल्कि मजाकिया भी नहीं था। रणवीर ने कहा, “मैं कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता, मैं सिर्फ माफी मांग रहा हूं।”
समय रैना ने सारे एपिसोड डिलीट कर दिए
रणवीर इलाहाबादिया ने इस मुद्दे पर माफ़ी मांगी और बाद में समय रैना ने पोस्ट किया, “जो कुछ भी हो रहा है, यह हमारे लिए बहुत ज़्यादा है।” मैं इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा रहा हूं।