बिहार के बेतिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां झूठ का सहारा लेकर शादी रचाने आए दूल्हे और उसके परिजनों को भारी कीमत चुकानी पड़ी. लड़की पक्ष ने शादी न केवल रोक दी, बल्कि दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया. मामला नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले का है. यहां रामनगर के बेलासपुर गांव से बारात धूमधाम से आई थी. शादी की कुछ रस्में भी पूरी हो गई थीं, लेकिन फिर ऐसा खुलासा हुआ कि माहौल गरमा गया.

शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और रस्में भी शुरू हो चुकी थीं. इस बीच जब लड़की पक्ष ने दूल्हे के लाए गए गहनों को देखा तो उन्हें संदेह हुआ. हार और अन्य गहनों की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि गहने असली सोने के नहीं, बल्कि नकली थे. इससे लड़की पक्ष को शक हुआ और उन्होंने दूल्हे और उसके परिवार से पूछताछ शुरू कर दी.

प्रमाणपत्र मांगते ही दूल्हे का छूटा पसीना

गहनों का झांसा पकड़ में आने के बाद, लड़की वालों ने दूल्हे की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए. लड़के के परिवार ने बताया कि वह इंजीनियर है. लेकिन जब लड़की पक्ष ने दूल्हे से उसकी इंजीनियरिंग डिग्री का प्रमाणपत्र मांगा, तो वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर लड़की वालों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने शादी वहीं रोक दी.

बारातियों को बंधक बनाकर खर्च लौटाने की मांग

गुस्साए लड़की के परिजनों ने दूल्हे, उसके पिता, फूफा और दोस्तों समेत अन्य बारातियों को बंधक बना लिया. उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक शादी में हुए खर्च और दहेज की दी गई रकम वापस नहीं मिलेगी, तब तक बारात को नहीं छोड़ा जाएगा. इसके चलते मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया और आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बनी सुलह की स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू करवाई. लड़की पक्ष अपने खर्च और दहेज की रकम वापस लेने की मांग पर अड़ा था, जबकि दूल्हे का परिवार इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा था. काफी देर तक चली बातचीत के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी. वहीं, लड़की पक्ष का कहना है कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से रिश्ता तय किया था, लेकिन दूल्हे और उसके परिवार ने झूठ बोलकर धोखा दिया. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *