राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय के बजट पर हो रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद साकेत गोखले को बयान पर जमकर हंगामा मचा. राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हुई. चर्चा की शुरुआत तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने की. गोखले की बात पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई और चेयरमैेन जगदीप धनखड़ ने साकेत गोखले का बयान वापस लेने की मांग की और उनके द्वारा बयान वापस नहीं लेने पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.

गोखले ने सीबीआई की बात उठाई तो अमित शाह ने कहा कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अंदर नहीं आता है. अमित शाह ने बंगाल को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सीटें काम आ गई तो बीजेपी के बहुमत वाले इलाकों में महिलाओं के साथ बलात्कार तक किए गए और हिंसा की गई. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में सीबीआई का एक भी कोर्ट नहीं है.

गलत जानकारी दे रहे हैं गोखले… शाह ने बोला हमला

अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय पर चर्चा हो रही है, लेकिन साकेत गोखले बात कर रहे हैं. ईडी और सीबीआई की, जबकि ईडी और सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आता.

अमित शाह ने कहा कि लेकिन फिर भी अगर यह इस मुद्दे को लाना चाहते हैं तो मुझे भी मौका दिया जाए मैं हर सवाल का जवाब दूंगा. मैं किसी की कृपा के भरोसे यहां नहीं आया हूं मैं यहां पर चुनाव जीत कर आया हूं. इस सदन को यह गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं

उन्होंने कहा कि बंगाल में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा के मामले में केस दर्ज हुए हैं, जहां पर हमारी सीट ज्यादा आ गई, वहां हमारे कार्यकर्ताओं की चुन-चुन कर हत्या की गई. शिकायतकर्ता हाई कोर्ट पहुंचे फिर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया कि फिर दर्ज हो, यह सारे मामले वह है. बंगाल में आज एक भी सीबीआई कोर्ट नहीं है.

साकेत गोखले के बयान पर हंगामा

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साकेत गोखले का बयान को असंसदीय करार दिया. उन्होंने कहा कि एक जाति ( शाह) के खिलाफ है. अर्मर्यादित है. ये अपने शब्दों को वापिस लें या उसको डिलीट करें. साकेत गोखले ने तडीपार जैसे शब्द इस्तेमाल किए, ऐसा वो मेरी पार्टी के खिलाफ नहीं कर सकते.

मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 12 मिनट के भाषण में साकेत गोखेले ने कोई सुझाव नहीं दिया. ये गिरा हुआ भाषण है उनका, जो राज्यसभा के सदन की गरिमा के खिलाफ है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *