भारत को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी कूड़े में फेंक देनी चाहिए...पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का विवादित बयान

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जलन (फोटो-पीटीआई)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद को टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना रास नहीं आ रहा है शायद इसीलिए वो अपने यूट्यूब चैनल पर अजीबोगरीब बात कर रहे हैं. तनवीर अहमद ने बौखलाते हुए आरोप लगाया कि दुबई में जानबूझकर भारत के पक्ष वाली पिच तैयार कराई गई और इसीलिए ये बेकार है.उन्होंने कहा कि भारत को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी कूड़ेदान में फेंक देनी चाहिए. बता दें रविवार को भारत ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. ये मैच दुबई में खेला गया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 रन की पारी खेली और मैच में बड़ी भूमिका निभाई. उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया.

भारत की जीत से बौखला गए तनवीर अहमद

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने अपने YouTube चैनल पर भारत की जीत पर विवादित बयान दिए. उन्होंने आईसीसी चेयरमैन जय शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दुबई में भारत के पक्ष वाली पिच तैयार कराई. तनवीर ने येां तक कहा, ‘भारत को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत को कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए क्योंकि ये बेकार है.’ तनवीर ने कहा कि जय शाह, जो पूर्व बीसीसीआई चेयरमैन भी हैं, भारत के सभी मैचों में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मौजूद थे. उन्होंने ये भुला दिया कि आईसीसी का मुख्यालय दुबई में है और अपने देश का समर्थन करना कोई साजिश नहीं, बल्कि आम बात है.

जय शाह पर साधा निशाना

भारत की जीत से नाराज तनवीर ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा, ‘यही तो जय शाह चाहते थे. वह चाहते थे कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल जीते. पूरी दुनिया कह रही थी कि भारत ने अपने सभी मैच एक ही मैदान पर खेले. आज की पिच को देखो, इसे और सपाट और सूखा क्यों नहीं बनाया गया? बीसीसीआई एक ड्रामा है, और उनका ही आदमी जय शाह आईसीसी के चेयरमैन हैं.’

भारत की शानदार जीत

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीता. रोहित शर्मा के अलावा, टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अहम भूमिका निभाई. ये जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसने टीम को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई. हालांकि, तनवीर अहमद जैसे लोगों के बयानों ने इस जीत पर सवाल उठाए हैं, लेकिन भारतीय टीम और उनके प्रशंसकों के लिए ये जीत बेहद खास है. अब भारतीय टीम का फोकस अगले टूर्नामेंट पर होगा, जहां वह और भी बड़ी सफलता हासिल करने की कोशिश करेगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *