अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एनएसए अजीत डोभाल से सोमवार को नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की। आइए जानते इस अहम बैठक में क्‍या दोनों के बीच किन अहम मुद्दों पर बात हुई?

India

oi-Bhavna Pandey

Google Oneindia News
NSA Ajit Doval meets,US Secretary

भारत
की
दो
दिन
की
यात्रा
पर
अमेरिका
के
रक्षा
सचिव
लॉयड
ऑस्टिन
आए
हुए
हैं।
दिल्‍ली
में
अमेरिका
रक्षा
सचिव
से
सोमवार
को
राष्ट्रीय
सुरक्षा
सलाहकार
(एनएसए)
अजित
डोभाल
ने
मुलाकात
की।
इस
बैठक
में
रक्षा
सचिव
लॉयड
और
डोभाल
ने
कई
अहम
मुद्दों
पर
वार्ता
की।
एनएसए
अजित
डोभाल
से
मुलाकात
करने
से
पहले
लॉयड
ने
भारत
के
रक्षा
मंत्री
राजनाथ
सिंह
साथ
दिल्‍ली
स्थित
साउथ
ब्लॉक
कार्यालय
में
मुलाकात
की।

राजनाथ
सिंह
से
मुलाकात
के
बाद
बोली
ये
बात

भारत
के
रक्षा
मंत्री
राजनाथ
सिंह
से
मुलाकात
के
बाद
अमेरिकी
रक्षा
सचिव
लॉयड
ऑस्टिन
ट्वीट
करते
हुए
लिखा
कि
मेरे
दोस्‍त
राजनाथ
सिंह
के
साथ
एक
बार
फिर
मुलाकात
करके
मुझे
बहुत
अच्‍छा
लगा।
उन्‍होंने
आगे
लिखा
अमेरिका-भारत
रक्षा
संबंधों
के
प्रति
भारत
के
रक्षा
मंत्री
राजनाथा
सिंह
की
अटूट
प्रतिबद्धता
के
लिए
मैं
उनको
धन्‍यवाद
देता
हूं।
लॉयड
ने
आगे
लिखा
राजनाथ
सिंह
के
नेतृत्‍व
ने
हमारे
दोनों
देशों
के
बीच
गहन
सहयोग,
संयुक्‍त
अभ्‍यास
और
टैक्‍नॉलाजी
शेयर
करने
के
रास्‍ते
को
मजबूत
बनाने
में
मदद
की
है।

डोभाल
के
साथ
की
इन
मुद्दों
पर
चर्चा

अजित
डोभाल
के
साथ
अमेरिकी
रक्षा
सचिव
ने
मुलाकात
की
और
जिन
मुद्दों
पर
चर्चा
की
उनमें
समुद्री
क्षमताओं
को
बढ़ावा
देने,
सैन्य
और
एयरोस्पेस
डोमेन
में
विशिष्ट
और
बेहतीन
प्रौद्योगिकियों
में
सहयोग
समेत
अन्‍य
कई
मुद्दें
शामिल
थे।

सरकार
ने
इस
बैठक
के
बाद
दी
ये
जानकारी

इस
मीटिंग
के
बाद
जो
सरकारी
बयान
जारी
किया
गया
उसमें
कहा
गया
कि
भारत
के
‘मेक
इन
इंडिया’
और
‘आत्मनिर्भर
भारत
पहल’
के
अनुरूप
टैक्‍नलॉजी
के
साथ
प्रोडक्‍शन
और
स्वदेशी
क्षमताओं
के
निर्माण
के
बड़े
हस्तांतरण
पर
बात
की
गई।

जानें
वो
मुद्दें
जिन
पर
हुई
चर्चा

दोनों
से
देशों
के
रक्षा
विभाग
के
उच्‍च
पदों
पर
बैठे
इन
नेताओं
ने
भू-राजनीति
भी
चर्चा
की
ताकि
विभिन्न
क्षेत्रों
के
देश-सेंटर
ईस्‍ट,
साउथ
एशिया
और
साउथ
ईस्‍ट
एशिया
और
भारत-प्रशांत
सागर
में
अपनी
राष्ट्रीय
प्राथमिकताओं
के
अनुरूप
कार्रवाई
की
स्वतंत्रता
बनाए
रखें
और
खराब
विकल्पों
के
लिए
मजबूर

हों।

दोनों
अधिकारियों
ने
सप्‍लाई
के
विश्‍वसीय
सोर्स,
फ्लैक्‍सबिल
सप्‍लाई
यूनिट
और
उद्योग
दर
उद्योग
पाटर्नरशिप
पर
ध्यान
फोकस
रखने
पर
सहमति
व्यक्त
की।
इन्‍होंने
समाजिक
संबंधे
के
साथ
ही
सरकारी
प्रयासों
के
जरिए
वैश्विक
चुनौतियों
के
लिए
रणनीतिक
दृष्टिकोण
अपनाने
पर
भी
चर्चा
की।

Recommended
Video

NSA
Ajit
Doval
को
कितनी
सैलरी
और
क्या
सुविधाएं
मिलती
हैं
?
|
Indian
Army
|
वनइंडिया
हिंदी
|
*News

ये भी पढ़ें- महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुजर रही', धरना खत्म की अफवाह पर विनेश फोगाट का करारा जवाबये
भी
पढ़ें-
महिला
पहलवान
किस
ट्रॉमा
से
गुजर
रही’,
धरना
खत्म
की
अफवाह
पर
विनेश
फोगाट
का
करारा
जवाब

English summary

NSA Doval met US Defense Secretary Lloyd who visited India, discussed these important issues

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *