भारत ने जीता Champions Trophy 2025 का खिताब, विराट ने अनुष्का को लगाया गले, जश्न में डूबीं अथिया शेट्टी

बॉलीवुड ने दी भारत को बधाई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और कुलदीप यादव-वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. इस मौके पर सारा देश जश्न के माहौल में है. पीएम मोदी समेत कई शख्सियतों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. बॉलीवुड से भी बधाइयां आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले के एल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने भारत की जीत सेलिब्रेट की है. इसके अलावा एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी भारक को जीत की बधाई दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में आईसीसी ट्राफी जीतकर अपना शानदार आगाज कर दिया है. पूरे टुर्नामेंट भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और फाइनल समेत भारत ने पूरे टुर्नामेंट में बैक टू बैक 5 मुकाबले अपने नाम किए. भारत की जीत पर सोशल मीडिया सेंसेशन श्वेता तिवारी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर मैच का स्कोर शेयर किया और भारतीय टीम को बधाई दी.

Athiya Shetty

इसके अलावा एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी पति के एल राहुल को शेयर किया. मैच में के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां बाकी खिलाड़ी धीमी पारियां खेलते नजर आए वहीं फाइनल के प्रेशर में भी के एल राहुल ने बिंदास पारी खेली और 33 गेदों में 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का भी जड़ा. अथिया ने मैदान से जश्न मनाते हुए के एल राहुल की फोटो शेयर की. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की भी तस्वीर शेयर की और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इसी जीत के साथ ही भारत ने 7वीं आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस दौरान एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. मौजूदा समय में अथिया प्रेग्नेंट हैं.

अजय देवगन ने काजोल के मीम से दी भारत को बधाई

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने भी भारत की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने तो कभी खुशी कभी गम फिल्म का काजोल का सीन शेयर करते हुए खास अंदाज में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी. इसके अलावा पति विराट कोहली को मैदान में चीयर करने गईं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस मौके पर उत्साहित दिखीं. वे विराट कोहली को गले लगाते भी नजर आईं. अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की वाइव्स भी अपने हसबेंड को सपोर्ट करने पहुंचीं थीं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *