Meerut saurabh murder

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ जहां पुलिस हत्याकांड की हर परत को खोलने में लगी है, वहीं दूसरी ओर आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का मर्डर के बाद का रवैया सभी को चौंका रहा है।

मर्डर के तुरंत बाद हिमाचल घूमने निकल पड़े थे आरोपी

4 मार्च को सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या की गई और उसी दिन मुस्कान और साहिल ने बिना किसी अफसोस या डर के एक स्विफ्ट डिजायर कैब बुक की और निकल पड़े शिमला-मनाली की 15 दिन की छुट्टी मनाने। हत्या के कुछ घंटों के अंदर ही इस तरह का प्लान और रवैया पुलिस को भी हैरान कर गया है।

कैब ड्राइवर का बड़ा खुलासा – ‘सामान्य थे दोनों, कोई पछतावा नहीं दिखा’

इंडिया टुडे से बातचीत में कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि उन्हें मुस्कान और साहिल के व्यवहार से कभी ये आभास नहीं हुआ कि उन्होंने हाल ही में कोई जघन्य अपराध किया है।

  • दोनों पूरे सफर के दौरान शांत और संयमित दिखे।
  • साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था, जबकि मुस्कान तीन कैन बीयर।
  • होली का जश्न भी दोनों ने जमकर मनाया और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

इससे साफ झलकता है कि हत्या के बाद भी दोनों पर कोई मानसिक तनाव या अपराधबोध नहीं था।

मुस्कान ने ड्राइवर को दिए खास निर्देश – ‘केवल मैसेज करना, कॉल नहीं’

ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी कार ₹54,000 में बुक की थी।
यात्रा के दौरान मुस्कान ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा कि साहिल के जन्मदिन के लिए शिमला में एक होटल में केक लेकर पहुंचे, लेकिन खास निर्देश दिया कि कॉल नहीं करना, सिर्फ मैसेज करना।

  • मुस्कान की यह सावधानी और ठंडे दिमाग से प्लानिंग बता रही है कि वह सबकुछ पहले से सोच-समझकर कर रही थी।
  • साहिल तो हर शाम शराब में डूबा रहता था, लेकिन मुस्कान का नियंत्रण में रहना और सब कुछ मैनेज करना, जांच एजेंसियों के लिए बेहद अहम सुराग हो सकता है।

सोशल मीडिया बना सबूत – होली और बर्थडे वीडियो वायरल

हत्या के बाद जहां एक तरफ सौरभ का परिवार गहरे सदमे में था, वहीं दूसरी ओर मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसोल में पार्टी कर रहे थे।

  • होली का वीडियो जिसमें दोनों रंगों में सराबोर दिख रहे हैं, अब इंटरनेट पर वायरल है।
  • एक अन्य वीडियो में मुस्कान, कसोल में साहिल का जन्मदिन मनाते और उसे केक खिलाते नजर आ रही है।

इन वीडियोज़ ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और लोग आरोपियों की बेरहमी और संवेदनहीनता पर गुस्सा जता रहे हैं।

सच आया सामने – आरोपियों ने कर लिया जुर्म कबूल

पुलिस की पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि:

  • 4 मार्च को उन्होंने सौरभ राजपूत की हत्या की।
  • उसके शव के टुकड़े किए और एक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।
  • इसके बाद किसी सामान्य कपल की तरह वे घूमने निकल पड़े।

फिलहाल दोनों गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे की साजिश, कारण और इनकी मानसिक स्थिति की गहराई से जांच हो रही है।

  • क्या ये हत्या पहले से प्लान की गई थी?
  • किस वजह से सौरभ को मारा गया?
  • क्या और लोग भी इसमें शामिल हैं?

ये सारे सवाल अभी जांच के घेरे में हैं और आने वाले दिनों में इस केस में और भी चौंकाने वाले राज़ खुल सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *