Tariq anwar rahul gandhi 1739200

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी तनातनी अब खत्म होती नजर आ रही है। कांग्रेस और राजद के बीच चल रहे मतभेदों को लेकर कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा,
“बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ही महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाएगा।”

सीट बंटवारे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है।
जिस पार्टी के विधायक ज्यादा होंगे, मुख्यमंत्री भी उसी पार्टी का होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राघोपुर सीट पर तेजस्वी बनाम प्रशांत किशोर की टक्कर?

महागठबंधन में सीट बंटवारे और सीएम फेस पर विवाद क्यों था?

भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के बयान के बाद सीएम फेस को लेकर संशय की स्थिति बन गई थी।
महागठबंधन में “बड़े भाई और छोटे भाई” को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से तनाव बढ़ा था।
अब तारिक अनवर के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि महागठबंधन में राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा।

महागठबंधन की बैठक: जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक संघर्ष का ऐलान

गुरुवार को महागठबंधन विधायक दल की बैठक आयोजित हुई।
 बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा।
सरकार अगर ध्यान नहीं देती, तो जनता के बीच जाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
महागठबंधन के सभी दलों की आवाज एक होगी, जिससे एकजुटता का संदेश जाए।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं – सहयोगी दलों की सहमति

महागठबंधन में शामिल पांच दलों ने एकजुटता दिखाई और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर अपनी सहमति जताई।
 बैठक पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई, जिसमें राजद, कांग्रेस और तीनों वामदलों (भाकपा, माकपा, भाकपा-माले) के विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए।
कांग्रेस विधायकों ने महागठबंधन को और मजबूत करने पर जोर दिया और किसी भी अंतर्कलह से इनकार किया।

महागठबंधन का नया संदेश: एकता और मजबूती

राजद विधायकों ने कहा कि सदन में भी महागठबंधन की एकजुटता दिखनी चाहिए।
वाम दलों, विशेषकर माले, ने इस विचार का समर्थन किया।
बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि महागठबंधन में किसी भी तरह के विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *