Last Updated:

Sukesh Chandrasekhar News: सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी पहचान महाठग के तौर पर है. वह सालों से जेल में बंद है लेकिन उसका तिकड़मी अंदाज लगातार जारी है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को रिस्‍टवॉच का इस्‍तेमाल करने की अनुमति देने वाले मंडोली जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन सस्‍पेंड कर दिया गया.

नई दिल्‍ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी और करतूत किसी से छुपी नहीं है. उसने कई हाईप्रोफाइल हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहां से भी वह अपनी गतिविधयों को अंजाम देता रहा. सुकेश चंद्रशेखर का चाल-चलन जेल में भी नहीं सुधरा और उसे 11 बार उसे दंडित भी किया गया. अब एक बार फिर से उसका नया कारनामा सामने आया है. उसकी चाल में आकर जेल के मेडिकल ऑफिसर को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर को रिस्‍टवॉच का इस्‍तेमाल करने की अनुमति देने के मामले में जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन ही सस्‍पेंड कर दिया गया.

दिल्ली के मंडोली स्थित सेंट्रल जेल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) को पिछले महीने फरवरी में रिटायरमेंट के दिन कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को सीनियर ऑफिसर्स से सलाह लिए बिना रिस्‍टवॉच पहनने की अनुमति देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. एक सीनियर जेल अधिकारी ने पुष्टि की कि आरएमओ आर राठी को 28 फरवरी को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन निलंबित कर दिया गया था. ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अधिकारी ने कहा, ‘उनके निलंबन के बाद यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि उनके द्वारा ऐसा आदेश क्यों जारी किया गया था. वह जेल में पिछले ढाई साल से आरएमओ के रूप में काम कर रहे थे.’

जेल में अब तक 11 बार सजा
सुकेश चंद्रशेखर वर्तमान में रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के आरोप में जेल में है. उसने कथित तौर पर पीएमओ प्रतिनिधि के रूप में खुद को पेश किया और अदिति को उसके पति को जेल से बाहर निकालने में मदद करने के बहाने फोन किया. अधिकारी ने कहा, ‘साल 2017 से सुकेश कई आपराधिक मामलों में शामिल होने के कारण जेल में बंद है और उसे 4 नवंबर 2023 को मंडोली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. उसका आचरण भी असंतोषजनक है और उसे 11 बार इसके लिए सजा भी दी जा चुकी है.’

खतरनाक कारनामा
सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल की सभी शाखाओं में सबसे सेलिब्रेटी कैदी कहा जा सकता है. सुकेश का अफेयर एकसमय बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी बताया गया है, जो सुकेश की तरफ से दिए गए मंहगे तोहफों के कारण ED के निशाने पर हैं. कर्नाटक निवासी 36 साल के सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री बताई जाती हैं. सुकेश ने बेंगलुरु के बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से स्कूलिंग पूरी की थी और फिर मधुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. 17 साल की उम्र से ठगी कर रहे सुकेश की संपत्ति कई हजार करोड़ रुपये की बताई जाती है. सुकेश को इतना शातिर बताया जाता है कि उसने तिहाड़ जेल की बैरक में रहते हुए ही रेनबैक्सी के मालिक की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी.

homedelhi-ncr

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *