अफगानिस्तान की शुरुआत नहीं हुई थी अच्छी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीकी पेसर्स के सामने अफगानी बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखे। इब्राहिम जादरान भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 17 रन बनाकर चलते बने, जबकि सेदिकुल्लाह अटल ने 16 रनों की पारी खेली।
हालांकि, अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने कुछ देर तक जरूर डटकर सामना किया और 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान ने भी अपना हाथ खोला कुछ समय के लिए अफगानिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश की, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं था।
साउथ अफ्रीका की बैटिंग रही दमदार
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बैटिंग बहुत ही जबरदस्त रही। टीम के लिए रायन रिकेल्टन ने शानदार 101 रनों की पारी खेली। रिकेल्टन की वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक था। रिकेल्टन के अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 76 गेंद में 58 रनों का योगदान दिया। वहीं रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने 52-52 रनों की पारी खेली। यही कारण है कि साउथ अफ्रीकी टीम 315 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।
वहीं गेंदबाजी में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी सबसे सफल रहे। नबी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फजल हक फारुकी, अजमतुल्लाह और नूर अहमद के खाते में 1-1 विकेट आया, जबकि टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान बॉलिंग में खाली हाथ रहे।