Last Updated:

Chennai News Today: चेन्‍नई के राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल के तीन डॉक्‍टर्स को अरेस्‍ट किया गया है. डीन की शिकायत पर पुलिस ने हॉस्‍टल में रेड करवाई. अस्‍पताल के अंदर यह डॉक्‍टर्स गंदा खेल खेल रहे थे.

ब्‍वॉज हॉस्‍टल में गुपचुप चल रहा था गंदा खेल, भनक लगते ही एक्‍शन में डीन, फिर…

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

नई दिल्‍ली. चेन्‍नई के राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल (RGGGH) के चार मेडिकल छात्र सालों से अस्‍पताल परिसर के अंदर गंदा खेल खेल रहे थे. अपने हॉस्‍टल को इन छात्रों ने अपने अवैध धंधे का मुख्‍यालय बनाया हुआ था. यह काम चारों स्‍टूडेंट्स इतने धड़ल्‍ले से कर रहे थे कि हर किसी को उनके गंदे इरादों के बारे में पता था. अब डीन को डॉक्‍टर्स के इस खेल का पता चला तो उन्‍होंने पुलिस से संपर्क किया. छात्रों के रूम पर रेड डाली गई तो वहां बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तीन को अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. उनका एक साथी फरार है.

इस घटना ने यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि आखिर लोगों की जान बचाने की इतनी अहम जिम्‍मेदारी संभालने वाले डॉक्‍टर्स के पेशे से जुड़े छात्र इस तरह की छोटी और अवैध गति‍विधियों में कैसे शामिल हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक मद्रास मेडिकल कॉलेज यानी RGGGH के तीन मेडिकल छात्रों को परिसर में अपने पीजी छात्रावास में मारिजुआना और केटामाइन के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. यह अभियान राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल (RGGGH) के डीन डॉ. ई. थेरानीराजन की शिकायत के बाद शुरू किया गया था, जिसमें पोस्‍ट ग्रेजुएशन पुरुष छात्रावास में संदिग्ध नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में बताया गया था. अधिकारी वर्तमान में शामिल चौथे छात्र की तलाश कर रहे हैं.

चार मेडिकल छात्र थे शामिल
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने चार पोस्‍ट ग्रेजुएशन मेडिकल छात्रों के कब्जे से उनके छात्रावास के कमरे से 149 ग्राम गांजा और केटामाइन की चार शीशियाँ बरामद कीं. हालांकि पुलिस ने उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चौथा छात्र फरार है. केटामाइन एक विघटनकारी एनेस्थेटिक है, जिसका उपयोग चिकित्सकीय रूप से एनेस्थीसिया के प्रेरण और रखरखाव के लिए किया जाता है. इस दवा के उपयोग और आपूर्ति को कड़ाई से विनियमित और नियंत्रित किया जाता है ताकि इसे नशीली दवा के रूप में दुरुपयोग से बचाया जा सके. पुलिस जांच में पता चला कि कोट्टूरपुरम क्षेत्र के एक व्यक्ति ने इन छात्रों को मारिजुआना की आपूर्ति की थी, जिसके पास से एक किलोग्राम और 30 ग्राम गांजा जब्त किया गया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

homenation

ब्‍वॉज हॉस्‍टल में गुपचुप चल रहा था गंदा खेल, भनक लगते ही एक्‍शन में डीन, फिर…

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *