
युवराज ने मांगी तमीम के लिए दुआ (फोटो-GETTY/PTI)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान हार्ट अटैक आया. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे 50-ओवर के मैच की पहली पारी के दौरान 36 वर्षीय तमीम को सीने में तेज दर्द हुआ. वो मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे थे और सिर्फ एक ओवर फील्डिंग करने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. तमीम इकबाल की वहां सर्जरी हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यही नहीं तमीम के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दुआ मांगी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.
युवराज सिंह ने मांगी तमीम के लिए दुआ
युवराज सिंह ने तमीम की बिगड़ी तबीयत पर दुख जताया और लिखा, ‘मेरी प्रार्थना और दुआ तमीम इकबाल और उनके परिवार के साथ है. तुमने मजबूत विरोधियों का सामना किया है और मजबूती से वापसी की है, ये भी कुछ अलग नहीं है. तुम्हारे जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मजबूत बने रहना, चैंपियन.’
Sending my prayers and wishes to Tamim Iqbal and his family. Youve faced tough opponents before and come out stronger, this will be no different. Wishing you a speedy recovery. Stay strong, champion @TamimOfficial28
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 24, 2025
तमीम इकबाल को ऐसे बचाया गया
तमीम इकबाल को हार्टअटैक के बाद हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन सावर के बीकेएसपी ग्राउंड से उन्हें हवाई मार्ग से नहीं ले जाया जा सका. बाद में उन्हें फाजिलतुन्नेसा अस्पताल ले जाया गया.इलाज कर रहे डॉक्टरों ने एक आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया,’तमीम हमारे पास गंभीर स्थिति में पहुंचे. हम इसे हार्ट अटैक कह सकते हैं. हमने ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की. मेडिकल प्रक्रिया सफल रही.बीकेएसपी और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के बीच तालमेल से तमीम का तुरंत इलाज हो सका.’
🚨 Cricket Shocker!
Tamim Iqbal suffers a heart attack during a Dhaka Premier League match today. Wishing him a speedy recovery! 🙏#TamimIqbal #DPL pic.twitter.com/p6YHPu5Du8
— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 24, 2025
तमीम का करियर
तमीम ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूसरी बार संन्यास लिया था. इससे पहले, जुलाई 2023 में उन्होंने एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल के बाद 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदल लिया था.तमीम ने 2023 में आखिरी बार बांग्लादेश की टीम के लिए खेला था. उन्होंने 70 टेस्ट में 5134 रन और 243 वनडे मैचों में 8,357 रन बनाए. इसके अलावा, उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल में 1,758 रन बनाए हैं.