यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. सपा और भाजपा में सीधी लड़ाई मानी जा रही है. लेकिन अंबेडकनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. सपा ने यहां शिवपाल यादव को कटेहरी का प्रभारी बनाया है तो वहीं भाजपा ने भी अपने ताकतवर मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह को कटेहरी का प्रभारी बनाकर ज़िम्मेदारी दी है. इसीलिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के मंत्री और नेता भी लगातार कटेहरी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी ने यहां से धर्मराज निषाद को टिकट दिया है.
जलशक्ति मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर
भाजपा ने कटेहरी विधान सभा उपचुनाव के लिए जलशक्ति मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह को प्रभारी बनाकर उन्हें एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. नामांकन से पहले और नामांकन के बाद से स्वत्रंतदेव सिंह लगातार कटेहरी क्षेत्र का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की लिए मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. यही नहीं स्वत्रंतदेव सिंह कटेहरी में उपचुनाव की घोषणा होने के पहले से कटेहरी में प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: पूर्व BJP विधायक ने मुस्लिम समुदाय से की NDA प्रत्याशी को वोट देने की अपील
सुभासपा ने भी कटेहरी में लगाया दमखम
भाजपा के सहयोगी पार्टी सुभासपा के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी कटेहरी विधान सभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओ के साथ पूरा जोर लगा रहे हैं. वह कटेहरी में मतदाताओ खासकर अपनी बिरादरी के राजभर वोटरों को भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि अब 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे.