यूपी के गोंडा में सरयू नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. बच्चों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया. घटना को लेकर एएसपी शिवराज के मुताबिक भैंस चराने गए 3 छोटे बच्चे नदी में नहाने लगे और इसी दौरान गहरे पानी में चले गए.
गहरे पानी में तीनों डूबने लगे जिसमें एक बच्ची को बचा लिया गया लेकिन 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना उमरी बेगमगंज थाना अंतर्गत परास गांव की है.
जानकारी के मुताबिक सीताराम (12 साल), शिवम (10 साल) एक अन्य नन्हीं बच्ची के साथ भैंस चराने सरयू नदी के किनारे गए थे. पानी देख कर तीनों बच्चे नदी में नहाने लगे और इसी दौरान डूब गए.
बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे बच्चूलाल और अन्य लोग जब तक नदी में कूदे तब तक सीताराम और शिवम डूब चुका था. वहीं ग्रामीणों ने बच्ची को किसी तरह बचा लिया. बच्चों के डूबने की खबर से गांव में कोहराम मच गया. डूबे दोनों बच्चों के शव को गांववालों ने बाहर निकालकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
बहराइच में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
बहराइच में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हुजूरपुर थाने के भाटी कुंडा गांव की है. यहां 35 साल का बेटा गुलाम अली अपने 55 वर्षीय पिता हियात अली के साथ शाम को मछली पकड़ने गया था.
अभी दो दिनों पहले ही यूपी के बहराइच में भी पिता-पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना हुजूरपुर थाने के भाटी कुंडा गांव में हुई थी. 35 साल का बेटा गुलाम अली अपने 55 वर्षीय पिता हियात अली के साथ शाम को मछली पकड़ने गया था.
उसी दौरान सरयू नदी किनारे रामघाट सिरौली में गुलाम के जाल में बहुत सारी मछली एक साथ फंस गईं. उसे निकालने के लिए गुलाम नदी में चला गया, लेकिन अचानक उसका पैर नदी में धंस गया और वह डूबने लगा.
हियात अली ने अपने बेटे को डूबते देखा, तो उसने तुरंत नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान वह अपने बेटे को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका और खुद भी डूब गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला.