टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ साल 2009 से दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में कई पीढ़ियों का बदलाव देखा गया, लेकिन शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। उन्होंने अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में आज भी बसा हुआ है।
हालांकि, हिना खान और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच रिश्तों में खटास की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं। अब राजन शाही ने इस मामले पर खुलकर बात की और हिना खान की कास्टिंग से लेकर उनके शो छोड़ने तक की पूरी सच्चाई बताई।
हिना खान और राजन शाही के बीच क्या था विवाद?
राजन शाही ने खुलासा किया कि उनके और हिना खान के बीच कई मुद्दों पर दिक्कतें थीं।
उन्होंने बताया कि हिना शो छोड़कर जाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने खुद भी उन्हें हटाने का फैसला किया।
राजन का कहना है कि जब कहानी में ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी के किरदार को उभारने की जरूरत थी, तब हिना उसमें शामिल नहीं हुईं।
उन्होंने कहा –
“हिना को शो से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वो कुछ महत्वपूर्ण सीन में शामिल नहीं हो रही थीं, जो नए किरदार को स्थापित करने के लिए जरूरी थे।”
“मैंने हिना की हर जरूरत का ध्यान रखा” – राजन शाही
राजन शाही ने बताया कि जब उन्होंने हिना को कास्ट किया था, तो उन्होंने उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा।
उनके हेयर एक्सटेंशन, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा, वैक्सिंग और मेकअप से लेकर हर चीज का ध्यान रखा गया।
उन्होंने हमेशा कोशिश की कि हिना हर दिन अपने किरदार की रिहर्सल पूरी करें।
राजन शाही के मुताबिक, उन्होंने हिना को लीड रोल में बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत की थी।
हिना की कास्टिंग को चैनल ने नहीं किया था अप्रूव
राजन शाही ने खुलासा किया कि जब उन्होंने हिना खान को लीड रोल के लिए चुना, तो चैनल ने पहले उन्हें अप्रूव नहीं किया था।
उन्होंने खुद अपने पैसे खर्च करके जयपुर में हिना का आउटडोर शूट प्लान किया, जिसमें 40 लाख रुपये लगे।
यह उनकी अपनी जेब से गया पैसा था, क्योंकि वह हिना को लीड रोल में देखना चाहते थे।
उन्होंने कहा –
“मैंने खुद अपने पैसों से हिना के लिए शूट करवाया, क्योंकि मुझे लगा कि वो इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं।”
अब हिना और राजन के रिश्ते कैसे हैं?
बीते दिनों हिना खान ने इंटरव्यू में कहा था कि उनके और राजन शाही के बीच कोई दुश्मनी नहीं है।
वहीं, राजन ने भी कहा कि वह हिना के टैलेंट की हमेशा सराहना करते हैं और उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।