बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण पर एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 2022 में आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने दो महिला अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने 6-6 लाख रुपये देकर प्रश्नपत्र हासिल किया और सॉल्व पेपर पढ़कर परीक्षा पास की। यह पेपर उन्हें कांग्रेस नेता नरेश देव सारण उर्फ एनडी सारण के माध्यम से प्राप्त हुआ था। उल्लेखनीय है कि एनडी सारण पहले ही एसओजी की गिरफ्त में है।

6-6 लाख रुपये में खरीदा गया था परीक्षा का पेपर


इस प्रकरण में एसओजी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा कुमारी पुत्री मांगीलाल चौधरी, निवासी चौधरियों का वास रमणीया, सिवाना और चौहटन वन रेंज में तैनात वनरक्षक टिमो पुत्री डूंगराराम, पत्नी लिखमाराम जाट, निवासी जादू का तला, चौहटन को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान इन महिला अभ्यर्थियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि इन्होंने 6-6 लाख रुपये देकर पेपर प्राप्त किया और परीक्षा में सफलता हासिल की।

कांग्रेस नेता से खरीदे गए पेपर, कुल सात अभ्यर्थी शामिल

एसओजी की गहन पूछताछ में महिला अभ्यर्थी सीमा कुमारी और टिमो की संलिप्तता उजागर हुई। जांच में यह सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद एनडी सारण के माध्यम से 6-6 लाख रुपये में सौदा किया था। सारण ने मोबाइल के जरिए सॉल्व पेपर अपने ड्राइवर को भेजा, जिसने अपनी गाड़ी में मौजूद प्रिंटर की सहायता से पेपर निकालकर महिला अभ्यर्थियों को पढ़ाया। इस पूरे प्रकरण में दोनों महिला अभ्यर्थियों के साथ कुल सात अभ्यर्थी शामिल थे। सिलेक्शन होने के बाद सीमा कुमारी और टिमो ने एनडी सारण एवं मुख्य आरोपी हीराराम सारण को भुगतान किया।

परीक्षा के लिए उदयपुर भेजे गए अभ्यर्थी

एसओजी की पूछताछ में खुलासा हुआ कि कांग्रेस नेता सारण ने अपनी इनोवा कार के जरिए सातों अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के बाद परीक्षा देने के लिए उदयपुर भेजा। इस तथ्य की पुष्टि पूछताछ के दौरान स्वयं सारण ने भी की थी। ज्ञात हो कि सारण बाड़मेर में टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय करता है और अपनी लग्जरी गाड़ियां किराये पर देता है। फिलहाल, एसओजी गिरफ्तार महिला अभ्यर्थियों से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *