Last Updated:
Diamond States Summit: डायमंड स्टेट्स समिट में मध्य प्रदश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी बात बड़ी ही बेबाकी से रखी. उन्होंने विरासत के साथ विकास के सूत्र को साथ लेकर चलने की बात कही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डायमंड स्टेट्स समिट में अपनी बात बेबाकी से रखी है.
हाइलाइट्स
- डायमंड स्टेट्स समिट में एमपी सीएम मोहन यादव
- मोहन यादव ने विरासत के साथ विकास की बात कही
- MP सीएम ने राहुल और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
नई दिल्ली/भोपाल. न्यूज 18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्टेट्स समिट’ के मंच से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विरासत के साथ विकास की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन को टाइम जोन का केंद्र भी बताया है. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर भी सीधा निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया है. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें गर्व है कि वह हिन्दू हैं.
दरअसल, चर्चा के दौरान मेरिट पर डिस्कशन होने लगा. मेरिट और नैतिकता के गठजोड़ पर बात हो रही थी. इसी दौरान राहुल गांधी के उस बयान की चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि मेरिट का सिस्टम ही गलत है और इससे पिछड़े वर्ग को मौका नहीं मिलता है. इसपर सीएम मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कभी मेरिट में आए ही नहीं. वह कौन सी मेरिट की बात कर रहे हैं पता नहीं. ये वो जानें उनका काम जानें. उनके परिवारवाले कहते हैं उन्हें पढ़ने के लिए भेजा था, पता नहीं क्या पढ़कर आए.वह क्या दिख रहे हैं, पूरा देश जानता है.’
क्या बोले सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अतीत की अच्छाई को आगे लाना चाहिए और मुझे गर्व है कि मैं हिन्दू हूं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अपने घर के अंदर उनके अलावा किसी को मानने को तैयार नहीं थी. हाथ का कटा पंजा इंदिरा गांधी लेकर आई और गाय-बछड़ा हटा दिया. कांग्रेस का विसर्जन जनता कर रही है. हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर गर्व है. जनसंघ के समय चुनाव चिह्न दीपक था. जनता पार्टी हलधर और जब भाजपा बनी तो कमल का फूल ले आए. कांग्रेस को गाय-बछड़ा से क्यों नफरत है.’ साथ ही सीएम मोहन यादव ने पूछा कि राम मंदिर में दर्शन करने क्यों नहीं गए, महाकुंभ नहाने क्यों नहीं गए…कांग्रेस से पूछिए.
‘सदियों से भारत की पहचान’
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि भगवान राम और कृष्ण का नाम सदियों से भारत की पहचान है. परशुरामजी ने सुदर्शन चक्र दिया, उस स्थान को भी हम विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार साल 2003 में आई. इससे पहले कांग्रेस सरकार 55 साल तक रही. उन्होंने कहा कि एमपी की बिजली से ही दिल्ली की मेट्रो भी चल रही है. मोहन यादव का पसंदीदा सीएम कौन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे वह उनके पसंदीदा थे. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैंने उनका काम देखा है. तीन बार गुजरात गया हूं. उनका सीएम ऑफिस देखा है. सीएम बनकर सरकार चलाना है तो सबको सीएम मोदी का कामकाज देखना चाहिए.’
‘सदियों से भारत की पहचान’
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि भगवान राम और कृष्ण का नाम सदियों से भारत की पहचान है. परशुरामजी ने सुदर्शन चक्र दिया, उस स्थान को भी हम विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार साल 2003 में आई. इससे पहले कांग्रेस सरकार 55 साल तक रही. उन्होंने कहा कि एमपी की बिजली से ही दिल्ली की मेट्रो भी चल रही है. मोहन यादव का पसंदीदा सीएम कौन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे वह उनके पसंदीदा थे. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैंने उनका काम देखा है. तीन बार गुजरात गया हूं. उनका सीएम ऑफिस देखा है. सीएम बनकर सरकार चलाना है तो सबको सीएम मोदी का कामकाज देखना चाहिए.’