रेलवे ने जारी किया RPF SI 2024 का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: freepik

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने RPF SI भर्ती परीक्षा के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट्स को ऑफिशियल RRB वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. जहां उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया था उस लिंक पर जाकर या फिर नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. RRBs ने RPF SI कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 2 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया था.

RRBs ने जानकारी दी है कि रिजल्ट्स डॉक्यूमेंट्स में जिन कैंडिडेट्स का रोल नंबर दिया गया है वे फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) में शामिल होने के लिए अस्थायी रूप से पात्र हैं. RRBs ने यह भी बताया कि PET/PMT की डेट्स सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को वेबसाइट, SMS और ईमेल के माध्यम बताई जाएगी. कैंडिडेट्स अपनी व्यक्तिगत रिजल्ट्स/स्कोर कार्ड भी RRB पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं. जहां उन्हें अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि फिल करनी होगी. यह सुविधा 6 मार्च 2025 से उपलब्ध होगी.

RPF SI Result 2024 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

डेटा में गलती तो रद्द होगा फॉर्म

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार PET/PMT के लिए सभी योग्य कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी पूरी तरह से अस्थायी है. यदि भरे गए डेटा में कोई गलती या कमी पाई जाती है या कोई धोखाधड़ी का मामला सामने आता है तो इसे किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. RRBs ने कैंडिडेट्स से कहा है कि वे नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट और जानकारी ले सकते हैं.

दिसंबर में जारी की थी आंसर की

इस भर्ती परीक्षा की अस्थायी आंसर की 17 दिसंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां 22 दिसंबर तक रात 12 बजे तक आमंत्रित की गई थीं. कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न ₹50 शुल्क के साथ बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करना पड़ा था. RRBs ने कहा कि यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उस पर दी गई फीस को बैंक शुल्क काटकर कैंडिडेट्स को वापस कर दिया जाएगा. यह वापसी उस खाते में की जाएगी जिससे कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन भुगतान किया था.

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में RRBs का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा और कैंडिडेट्स से किसी भी प्रकार की आगे की संवाद प्रक्रिया नहीं की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड की RPF CBT परीक्षा 2 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स को RRBs की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *